scorecardresearch
मनोरंजन

IIFA 2025 Invitation Card: 7 किलो का राजसी निमंत्रण पत्र... जयपुर की कला से सजा आईफा का शाही फरमान

iifa 2025
1/8

भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह IIFA 2025 के लिए इस बार खास तैयारी की गई है. जयपुर में आयोजित होने जा रहे इस भव्य आयोजन के लिए इन्विटेशन कार्ड को शाही अंदाज में डिजाइन किया गया है, जिसमें राजस्थान की समृद्ध संस्कृति और शाही विरासत की झलक देखने को मिल रही है. IIFA का इन्विटेशन कार्ड 7 किलो का है, जो जयपुर के डिजाइनर पिता-पुत्र ने तैयार किए हैं. चंद्रप्रकाश गोयल और उनके पुत्र आशीष की इस कार्ड डिजाइनिंग के फील्ड में यह तीसरी पीढ़ी है. गोयल पिता-पुत्र ने आईफा जितनी भव्यता के अंदाज में उतनी ही खूबसूरती के साथ इस इन्विटेशन कार्ड को डिजाइन किया है. 

iifa 2025
2/8

7 किलो वजनी इस कार्ड को पढ़ने में 8-10 मिनट लगते हैं. जयपुर में हो रहे खास आयोजन के लिए VVIP और VIP मेहमानों के लिए इसे तैयार किया है. गुलाबी शहर में 8 और 9 मार्च को आयोजित होने वाले बॉलीवुड के इस कार्यक्रम के न्योते को इस ख्याल से तैयार किया गया है कि यह सालों तक जयपुर और आईफा की 25वीं सालगिरह को यादगार बनाए रखें. यही कारण है कि आयोजकों ने कार्ड के लिए तैयार चार तरह के सैंपल में से एक खास कार्ड को चुना, जिसके हर बिन्दु पर खास पहलू का ध्यान रखा गया है. इसका डिजाइन बनाने के लिए 15 दिन का वक्त लगा.

iifa 2025
3/8

कार्ड डिजाइनर आशीष गोयल ने बताया कि इस इनविटेशन कार्ड को ब्राउन चॉकलेट कलर में तैयार किया है. बॉक्स को परंपरागत संदूक जैसा डिजाइन दिया गया है, जिसके ऊपर कांच का राजस्थानी आर्ट वर्क वाला कपड़ा इस्तेमाल किया गया है. बॉक्स के ऊपर गोल्डन वर्क इसे और खास बना देता है. राजस्थानी मिनिएचर आर्ट, सुनहरे एम्बॉस्ड डिजाइन और पारंपरिक शाही रंगों का प्रयोग किया गया है. इसे तैयार करने में पूरी मजबूती का ख्याल रखा गया है.

IIFA 2025
4/8

आईफा के वीवीआईपी कार्ड के अंदर ग्लास डिजाइन पर जयपुर की ऐतिहासिक इमारत हवामहल, अल्बर्ट हॉल और झरोखों के साथ ही वर्ल्ड ट्रेड पार्क नजर आते हैं. कार्ड खोलने के साथ ही आईफा का ऑफिशियल लोगो और 25वीं सालगिरह का मोनोग्राम इस पर नजर आता है. इस पर आईफा की सिल्वर ट्रॉफी और ग्रीन कारपेट को भी दर्शाया गया है. अंदर मौजूद कार्ड पर दो दिन के पूरे प्रोग्राम की तफसील से जानकारी दी गई है. कार्ड को देसी अंदाज देने के लिए इसके ऊपर 'खम्मा घणी, पधारो म्हारे' देश की टैगलाइन दी गई है.

IIFA 2025
5/8

कार्ड के ऊपर राजस्थान विधानसभा, बिड़ला मंदिर और स्टेच्यू सर्किल की छाप भी नजर आती है. कार्ड के अंदर पिटारे की तर्ज पर खास गुलाब का अर्क मेहमानों को प्रदेश के गुलाबों की महक का एहसास देगा, तो मिनिएचर आर्ट वाली बनी-ठणी डिजाइन आईफा के बाद ड्राइंग रूम की शोभा बढ़ाएगी. जयपुर की सभ्यता को दर्शाते हुए खास मकराना मार्बल से बना एक फ्रेम भी गिफ्ट के रूप में दिया जाएगा, जिसे राजस्थानी छाप देने के लिए गोल्ड वर्क में कुंदनमीना का हैंडवर्क किया गया है और मोर की डिजाइन बनाई गई है. उन्होंने बताया कि लाख से बने हुए दो हाथी राजस्थानियों की मजबूती का प्रतीक दिखते हैं.

IIFA 2025
6/8

VIP कार्ड में ब्लू पॉटरी: आईफा के लिए एक और न्योते के रूप में वीआईपी कार्ड तैयार किए गए हैं. इनकी भी संख्या आयोजकों ने 200 के करीब रखी है. इन कार्ड्स की डिजाइन वीवीआईपी कार्ड की तुलना में छोटी भले ही है, लेकिन यह देखने में पहले जैसे कार्ड के समान ही है. इसके अंदर बॉक्स खोलने पर आईफा का प्रतीकात्मक मंच गोल्डन कलर में और ट्रॉफी की झलक नजर आती है. साथ ही इन्विटेशन कार्ड के साथ ही जयपुर की प्रसिद्ध ब्लू पॉटरी भी नजर आती है. इसमें एक वॉल आर्ट, ट्रे और मग तोहफे के रूप में भेजे जा रहे हैं.

IIFA 2025
7/8

बॉक्स के साथ ही मिलेंगे गोल्ड या सिल्वर पास: कार्ड डिजाइनर आशीष गोयल ने बताया कि हर इन्विटेशन कार्ड के साथ गोल्डन या सिल्वर पास भी आने वाले मेहमानों को भेजे जाएंगे. इन पासेज के ऊपर आईफा का खास मोनोग्राम स्टिकर लगाया जाएगा. साथ ही क्यूआर कोड चिपकाया जाएगा. सुरक्षा के लिहाज से हर कार्ड के साथ आने वाले मेहमान की जानकारी और उनकी सीट की भी जानकारी दी जाएगी.

IIFA 2025
8/8

इस कार्ड को लेकर आईफा के को-फाउंडर आंद्रे टिमिन्स ने भी अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि आईफा 2025 सिर्फ एक अवॉर्ड समारोह नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा और संस्कृति का भव्य उत्सव है. इसलिए आयोजकों की ख्वाहिश थी कि इस आयोजन का निमंत्रण राजस्थान की समृद्ध विरासत और शाही अंदाज को भी पेश करे. उन्होंने बताया कि इस लम्हे को यादगार बनाने के लिए आईफा अवॉर्ड्स शाही संस्कृति, पारंपरिक कला और ऐतिहासिक धरोहर को भी विश्व स्तर पर प्रदर्शित करेगा. इसमें आमेर किला और अन्य ऐतिहासिक स्थलों के साथ ही राज मंदिर सिनेमाघर को भी शामिल किया जाएगा.