Krishna Janmashtami 2022: जन्माष्टमी 18 और 19 अगस्त 2022 दोनों दिन मनाई जाएगी. श्रीकृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में अष्टमी तिथि में हुआ था. इस बार अष्टमी तिथि 18 अगस्त की रात 9 बजकर 21 मिनट से शुरू हो रही है. इसकी समाप्ति 19 अगस्त को रात 10 बजकर 59 मिनट पर होगी. आम लोगों से लेकर खास जन तक जन्माष्टमी का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. जन्माष्टमी का त्योहार आए और टीवी पर कृष्ण के रोल निभाने वाले एक्टर्स की बात ना हो, ऐसा कैसे हो सकता है. आज हम टीवी पर भगवान श्री कृष्ण के किरदार निभाने वाले एक्टर्स की बात करने जा रहे हैं.
नीतीश भारद्वाज
नीतीश भारद्वाज (Nitish Bhardwaj) को ‘महाभारत’ (Mahabahrat) में कृष्ण के रोल के लिए आज भी याद किया जाता है. नीतीश भारद्वाज ने श्री कृष्ण के किरदार से फैंस के मन में अमिट छाप छोड़ी थी. नीतीश भगवान कृष्ण के रूप में इस कदर प्रसिद्ध हो गए वे भगवान के रूप में पूजे जाते थे. कई बार लोग उनके दर्शन के लिए घंटों इतंजार करते थे.
सर्वदमन डी बनर्जी
सर्वदमन डी बनर्जी ने 1993 में रामानंद सागर के शो 'कृष्णा' में भगवान कृष्णा का रोल अदा किया था. आज तक लोग उन्हें भगवान कृष्ण के अवतार में भूल नहीं पाए हैं. उन्हें इस किरदार से सबसे ज्यादा लोकप्रियता मिली. टीवी और फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले सर्वदमन डी बनर्जी अब उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक एनजीओ चला रहे हैं.
सौरभ राज जैन
2013 में 'महाभारत' में सौरभ राज जैन ने कृष्णा का रोल निभाया था.कई टीवी शोज में काम कर चुके सौरभ को असली पहचान कृष्ण के रोल से ही मिली. असल जिंदगी में लोग उनके पैर छूने लगे थे जिसके बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था.
स्वप्निल जोशी
स्वप्निल जोशी भी उन एक्टर्स में से एक रहे हैं जिन्हें भगवान कृष्ण के रोल से लोकप्रियता मिली. स्वप्निल फिलहाल मराठी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. स्वप्निल ने 'कृष्णा' का रोल सिर्फ 16 साल की उम्र में निभाया था. स्वप्निल टीवी शो क अलावा कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.