लोगों को अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' का बेसब्री से इंतजार है. इसके अलावा जून के महीने में और भी कई फिल्में थियेटर में रिलीज के लिए तैयार हैं. चलिए जानते हैं इस महीने थियेटर में आप कौन सी फिल्में देख सकेंगे.
मेजर
26/11 हमले में शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'मेजर' 3 जून को रिलीज हो रही है. सशी किरण टिक्का निर्देशन में बनी फिल्म मेजर में अदिवि सेष, शोभिता धुलिपाला, सई मांजरेकर नजर आने वाले हैं.
सम्राट पृथ्वीराज
सम्राट पृथ्वीराज भी 3 जून को थियेटर में रिलीज होगी. इसमें अक्षय कुमार ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान का रोल प्ले किया है. वहीं मानुषी ने महारानी संयोगिता का किरदार निभाया है. इस फिल्म में अक्षय-मानुषी के अलावा संजय दत्त, सोनू सूद, साक्षी तंवर, आशुतोष राणा, ललित तिवारी और मानव विज भी नजर आएंगे.
विक्रम
कमल हासन और विजयसेतुपति की तमिल फिल्म विक्रम भी तीन जून को रिलीज होने वाली है. फिल्म का क्रेज इतना है कि रिलीज से पहले ही 54 करोड़ की कमाई कर ली है. विक्रम का निर्देशन Lokesh Kanagaraj ने किया है.
जुरासिक वर्ल्ड 3
'जुरासिक वर्ल्ड: डोमिनियन' 10 जून को रिलीज होने वाली है. इसमें क्रिस प्रैट, लौरा डर्न, डेवांडा वाइस, सैम नील और जेफ गोल्डब्लम जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं.
जनहित में जारी
नुसरत भरूचा की फिल्म जनहित में जारी 10 जून को थियेटर्स में रिलीज होगी. इसमें नुसरत के अलावा पावेल गुलाटी, अन्नू कपूर, अनुद ढाका और परितोष त्रिपाठी भी अहम भूमिका में हैं.
डॉक्टर जी
आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत की फिल्म Doctor G 17 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में आयुष्मान डॉ. उदय गुप्ता की भूमिका में नजर आएंगे.
जुग जुग जियो
अनिल कपूर, नीतू कपूर, वरुण धवन, कियारा आडवानी की फिल्म जुग जुग जियो 24 जून को सिनेमाघर में रिलीज होगी. इस कॉमेडी ड्रामा का निर्देशन राज मेहता ने किया है.