लता मंगेशकर ने मात्र 5 साल की उम्र में गाना शुरू कर दिया था. उनके पिता रंगमंच के कलाकार थे और एक गायक भी. उन्हें गायकी की शिक्षा और प्रशिक्षण अपने पिता से मिला. लेकिन पिता के देहांत के बाद घर-परिवार की जिम्मेदारी उनके ऊपर आ गई और बहुत कम उम्र से लता दीदी ने फिल्मों में गाना शुरू कर दिया था. (Photo Credit: Instagram)
लता दीदी की तीनों बहनें- आशा, ऊषा और मीना, सभी गायिका हैं. आशा भोसले को लोग उनके पैपी सॉन्ग्स के लिए जानते है. मीना और ऊषा भी संगीत के क्षेत्र में सक्रिय हैं लेकिन वे अपनी बड़ी बहनों की तरह अपनी बहुत ज्यादा पहचान न बना सकीं.
मात्र 13 साल की उम्र में पिता का साया सर से उठने के बाद अपने भाई-बहनों की जिम्मेदारी लता दीदी के सिर पर आ गई थी. उन्होंने कच्ची उम्र से ही फिल्मों में गाना शुरू कर दिया था और अपने परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारी के चलते उन्होंने कभी शादी भी नहीं की. (Photo Credit: Instagram)
संगीत की दुनिया में लता दीदी का करियर 7 दशक से भी ज्यादा का था. उन्होंने बहुत छोटी उम्र से फिल्मों में गाना शुरू किया था और अपने पूरे करियर में 50 हजार से भी ज्यादा गानों की रिकॉर्डिंग की. बताया जाता है कि उन्होंने 20 से भी ज्यादा फिल्मों में गाने गाये थे. (Photo Credit: Instagram)
लता दीदी को सुरों की मल्लिका और स्वर कोकिला जैसे उपनाम दिए जाते हैं. बताया जाता है कि उन्होंने देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के समक्ष एक सभा में 'ऐ मेरे वतन के लोगों' गीत गाया था. उनका गाना सुनकर नेहरू जी की आंखों में भी आंसू आ गए थे. (Photo Credit: Instagram)
लता मंगेशकर ने अभिनेता धर्मेंद्र की फिल्मों में भी बहुत से गाने गाए. चरस, दिल्लगी, राजा जानी जैसी फिल्मों के बहुत से गानों में लता दीदी ने अपनी आवाज़ दी है. (Photo Credit: India Today Archive)
लता दीदी को अपनी गायकी के लिए अपने जीवन काल में अनगिनत पुरस्कारों से नवाजा गया. उन्हें भारत रत्न, पद्म श्री जैसे सम्मानों के साथ-साथ और भी कई पुरस्कार मिले. साथ ही, कहा जाता है कि वह शायद देश की पहली ऐसी हस्ती हैं, जिनके नाम पर उनके जीते जी पुरस्कार दिया भी जाता है. (Photo Credit: Reuters)
और अब लता दीदी के जाने से मानो संगीत की दुनिया में ख़ामोशी छा गई हो. 92 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा और अपने पीछ छोड़ गई एक ऐसी विरासत, जो इस देश की अनमोल धरोहर रहेगी. (Photo Credit: Reuters)