आज यानी बुधवार सुबह से महाराष्ट्र में वोटिंग शुरू हो गई है. मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है जो शाम 6 बजे तक चलेगा. जिसमें कई बॉलिवुड सेलेब्रिटी भी अपना योगदान देते नजर आए. क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि और बेटी सारा के साथ मुंबई में सबसे पहले वोट देने वालों में शामिल हुए. तो वहीं बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार, जान्हवी कपूर, राजकुमार राव समेत कई बॉलिवुड सेलिब्रिटी वोट डालने पहुंचे.
अक्षय कुमार पहुंचे सबसे पहले
बॉलिवुड सितारों में सबसे पहले अक्षय कुमार वोट डालने पहुंचे. यहां पहुंच कर उन्होंने वोटिंग बूथ की व्यवस्था की तारीफ कर लोगों से वोट डालने की अपील की.
नेशनल आइकन राजकुमार राव
राजकुमार राव ने मुंबई के ज्ञान केंद्र सेकेंडरी स्कूल में मतदान दिया. उन्होंने कहा, 'लोकतंत्र में यह हमारा अधिकार है, इसलिए यह जरूरी है कि हम बाहर निकलें और मतदान करें. मैंने अपना कर्तव्य निभाया है. अब आपकी बारी है.'
विशाल ददलानी
वहीं विशाल ददलानी भी वोट देने पहुंचे, और लोगों से कहा कि ये आपका देश है, आपका स्टेट है तो प्लीज वोट करिए देश को आपकी जरूरत है.
जाने माने एक्टर गोविंदा भी अपनी पत्नी के साथ अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे.
संचिन पहुंचे परिवार संग
क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि और बेटी सारा के साथ मुंबई में सबसे पहले वोट देने वालों में शामिल रहे. सचिन तेंदुलकर ने लोगों ने कहा, मुझे उम्मीद है कि लोग कोशिश करेंगे और मतदान करने आएंगे.
कार्तिक आर्यन भी वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे.
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा
एक्टर रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने लातूर में वोट डाला, जेनेलिया ने वोटिंग डे को एक महत्वपूर्ण दिन कहते हुए नागरिकों को अपने अधिकारों का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया.
प्रेम चोपड़ा ने डाला वोट
सीनियर एक्टर प्रेम चोपड़ा भी वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे.
हेमा मालिनी बेटी ईशा देओल के साथ वोट डालने पहुंचीं. मीडिया के माध्यम से हेमा मालिनी ने पब्लिक से वोट डालने की अपील की.