फैशन प्रेमियों के फेवरेट इवेंट मेट गाला (Met Gala) पर इस समय सभी की नजरें हैं. न्यूयॉर्क में हो रहे मेट गाला में पहली बार आलिया भट्ट (Alia BHaat in Met Gala) ने डेब्यू किया. आलिया ने मेट गाला के लिए व्हाइट कलर का गाउन पहना था जिसमें वो किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही थीं.आलिया का यह गाउन नेपाली-अमेरिकी डिजाइनर प्रबल गुरुंग (Prabal Gurung) ने डिजाइन किया था.
आलिया ने जैसे ही रेड कार्पेट (Alia Bhatt on Red Carpet) पर एंट्री ली लोग हूटिंग करने लगे. आलिया इस ड्रेस में काफी प्यारी लग रही थीं और आपके लिए भी उनके इस लुक से नजरें हटाना मुश्किल हो जाएगा. मेट गाला का आयोजन भारतीय समयानुसार 2 मई की सुबह करीबन 4 बजे हुआ.
आलिया के गाउन में लो कट यू नेकलाइन और ब्रॉड स्लीवलेस डीटेल जोड़ी गई थी. बस्ट और अपर वेस्ट के हिस्से को फिटिड रखते हुए लोअर वेस्ट पोर्शन से ड्रमैटिक बॉल गाउन पैटर्न ऐड किया गया था. इसके साथ उन्होंने पर्ल और डायमंड के इयररिंग पहने थे जो उनके इस लुक को काफी कॉम्प्लिमेंट कर रही थे. गाउन में नीचे वॉल्यूम ऐड करते हुए लॉन्ग टेल ऐड की गई थी, जो ओवरऑल इसकी खूबसूरती में और चार चांद लगा रही थी.
आलिया के गाउन (Alia Bhatt gown) में सबसे इम्प्रेसिव चीज थी उनके गाउन पर लगे मोती. आलिया के गाउन को भारत में ही तैयार किया गया था और इसमें 1 लाख मोती लगाए गए थे. आलिया के लुक को परफेक्ट टच देने के लिए उसमें कस्टम मेड ग्लव्स, स्टेटमेंट जूलरी और फ्लॉलेस हेयर-डू एंड मेकअप जोड़ा गया था.आलिया का लुक सुपरमॉडल क्लॉडिया शिफर के शनैल ब्राइडल लुक से इंस्पायर्ड था. उन्होंने इस बार की थीम Karl Lagerfeld: A Line of Beauty को फॉलो करते हुए डिजाइनर के डिजाइन किए 1992 के एक लुक से इंस्परेशन लिया था. उनका ये लुक ब्राइडल कैटेगरी का था.
इस बार मेट गाला 2023 की थीम फेमस फैशन डिजाइनर कार्ल लेगरफेल्ड को समर्पित है. इस थीम को ‘कार्ल लेगरफेल्ड-ए लाइन ऑफ ब्यूटी’ नाम दिया गया है. साल 2019 में कार्ल का देहांत हो गया था. मेट गाला (Alia Bhatt in Met Gala) का आयोजन न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में किया जा रहा है.
मेट गाला न्यूयॉर्क शहर में मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के लिए एक वार्षिक फंड रेजिंग इवेंट है. आमतौर पर इसे मई में पहले सोमवार को आयोजित किया जाता है. (All picture courtesy: Alia Instagram)