नवंबर महीने की शुरुआत हो चुकी है और इस महीने ओटीटी के दर्शकों के लिए काफी कुछ नया रिलीज किया जा रहा है. तमाम ओटीटी प्लेटफॉर्म अलग-अलग तरह के कंटेंट दर्शकों के सामने पेश कर रहे हैं. लेकिन नेटफ्लिक्स इस महीने करीब 30 फिल्में और वेब सीरीज अपने प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने जा रहा है. इसमें नागार्जुन की फिल्म द घोस्ट से लेकर राजकुमार राव की मोनिका ओ माई डार्लिंग शामिल है.
द घोस्ट
तेलुगू सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी की फिल्म 'द घोस्ट' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. 'द घोस्ट' दशहरा के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनल चौहान ने भी लंबे समय बाद कमबैक किया था.
ब्लॉकबस्टर
रिलीज डेट-3 नवंबर
फुल कॉमेडी से भरपूर यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर 3 नवंबर को रिलीज होगी. इसकी कहानी एक स्टोर मैनेजर की है, जो कई मुश्किलों के बीच अपने स्टोर को खोलने की कोशश करता है.
लॉस्ट बुलेट 2
रिलीज डेट-10 नवंबर
लॉस्ट बुलेट का सीक्वेल 10 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. चौरस की मौत के बाद, लिनो और जूलिया नई नारकोटिक्स यूनिट बनाते हैं. और एक टीम बनकर ये लोग अपने भाई और अपने गुरु के हत्यारों की तलाश जारी करते हैं.
द क्राउन सीजन 5
रिलीज- 9 नवंबर
इस सीजन में डायना और चार्ल्स के बारे में दिखाया जाएगा. इसमें 80 के दशक के अंत और 90 के दशक के शुरुआत की कहानी दिखाई जाएगी. ऐतिहासिक घटनाओं के आधार पर बनी सीरीज 'द क्राउन' महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की कहानी है. इसमें डायना का किरदार एलिजाबेथ डेबिकिक ने निभाया है.
मोनिका ओ माई डार्लिंग
रिलीज डेट- 11 नवंबर
राजकुमार राव और हुमा कुरैशी की यह फिल्म 11 नवंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म के निर्देशक वासन बाला हैं. यह एक डार्क कॉमेडी है.
बुलेट ट्रेन
रिलीज डेट- 5 नवंबर
डेविच लीच के निर्देशन में बनी फिल्म 'बुलेट ट्रेन' 5 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. ये फिल्म इसी साल 5 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
खाकी द बिहार चैप्टर
रिलीज डेट- 25 नवंबर
यह सीरीज 25 नवंबर को NetFlix पर रिलीज हो रही है. इसमें करण टैकर और अविनाश तिवारी मुख्य भूमिकाओं में हैं. करण पुलिस अधिकारी और अविनाश अपराधी के रोल में हैं. रवि किशन, जतिन सरना, निकिता दत्ता भी इसमें अहम किरदारों में हैं.