1. कल्कि 2898 एडी
वैजयंती मूवीज के बैनर तले बनी फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है. दर्शकों के लिए खुशी की बात ये है कि ये ब्लॉकबस्टर माइथोलॉजिकल और साइंस फिक्शन फिल्म एक नहीं बल्कि दो-दो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी. इस फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिकाओं में हैं.
यह फिल्म 22 अगस्त 2024 को नेटफ्लिक्स पर हिंदी में रिलीज होगी और उसी दिन प्राइम वीडियो पर अन्य भाषाओं में रिलीज होगी. मालूम हो कि कल्कि 2898 एडी 27 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी. बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 1200 करोड़ के आस-पास कमाई करने वाली इस फिल्म की ओटीटी रिलीज का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है जबकि प्रियंका दत्त, सी. अश्विनी दत्त और स्वप्ना दत्त इसके निर्माता हैं.
2. एंग्री यंग मेन
एंग्री यंग मेन (angry young men) एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज है. इसमें हिंदी सिनेमा की दिग्गज फिल्म लेखक जोड़ी सलीम खान और जावेद अख्तर के करियर और जिंदगी को दिखाया जाएगा. इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज का पहला सीजन तीन एपिसोड्स के साथ रिलीज किया जा रहा है. सलीम खान और जावेद अख्तर की जोड़ी ने 1970 और 1980 के दशक में सिनेमा की दुनिया पर राज किया. उन्होंने न सिर्फ जंजीर, शोले, दीवार, मिस्टर इंडिया जैसी बेहतरीन फिल्में दीं ब्लकि सिनेमा को अमिताभ बच्चन जैसा सुपरस्टार और सिनेमा के लेखकों को भी पहचान दी. दोनों ने एक साथ 24 फिल्मों में काम किया है. 20 अगस्त 2024 को एंग्री यंग मेन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.
3. रायन
धनुष ने तमिल फिल्म रायन (raayan) का निर्देशन किया है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका भी धनुष ने ही निभाई है. यह मूवी एक ऐसे युवक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने परिवार की हत्या के बाद बदला लेना चाहता है और यह उसे आपराधिक अंडरवर्ल्ड में ले जाता है. 26 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म अब ओटीटी पर आ रही है. यह मूवी 23 अगस्त 2024 को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. फिल्म तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ के साथ हिंदी भाषा में भी स्ट्रीम की जा रही है.
4. तिकड़म
तिकड़म (tikdam) फिल्म को आप 23 अगस्त 2024 को जिओ सिनेमा पर देख सकते हैं. इस फिल्म का निर्देशन विवेक आंचलिया ने किया है. अमित सियाल अभिनीत फैमिली ड्रामा फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी दिखाती है, जो मजबूरी में अपने छोटे शहर को छोड़कर बड़े शहर में जाता है. इस मूवी में अरिष्ट जैन, आरोही सौद, दिव्यांश द्विवेदी और नयन भट्ट प्रमुख किरदारों में हैं.
5. द फ्रॉग
द फ्रॉग (The Frog) सीरीज का पहला एपिसोड 23 अगस्त 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा. यह सीरीज एक मालिक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक भूतिया महिला को एक कमरा किराए पर देता है, जो मेहमान के रूप में आती है. इस सीरीज में किम यूं-सोक, यूं के-सांग, गो मिन-सी और ली जंग-यून मुख्य भूमिकाओं में हैं.
6. फॉलो कर लो यार
उर्फी जावेद को हम सभी जानते हैं. वह सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वह अपने अतरंगी अवतार के लिए चर्चा में रहती हैं. अपने अजीबोगरीब फैशन सेंस के लिए ट्रोल्स के निशाने पर रहने वाली उर्फी की निजी जिंदगी में झांकने का मौका फॉलो कर लो यार (Follow Kar Lo Yaar) सीरीज से मिलेगा. 9 एपिसोड में यह शो ऊर्फी की रोज की जिंदगी, उनके अतरंगी कपड़ों, पपराजी और इंफ्लुएंशर्स की दुनिया से हमारा परिचय करवाएगी. फॉलो कर लो यार ओटीटी पर 23 अगस्त 2024 से Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होगी.
7. इनकमिंग
यह अमेरिकन फिल्म चार हाई स्कूल के छात्रों के इर्द-गिर्द घूमती है. वो अपनी पहली हाई स्कूल पार्टी में भाग लेने वाले हैं. उनके अंदर अजब उत्साह है. बॉबी कैनवले और कैटलिन ओल्सन की यह सीरीज टीन कॉमेडी जॉनर को एक नया रूप देती है.इनकमिंग फिल्म 23 अगस्त को OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज होगी.
8. ड्राइव अवे डॉल्स
ड्राइव अवे डॉल्स (Drive-Away Dolls) एक डार्क कॉमेडी फिल्म है. इसमें मार्गरेट क्वाली, बेनी फेल्डस्टीन और गेराल्डिन विश्वनाथन मुख्य भूमिकाओं में हैं. ड्राइव अवे डॉल्स 23 अगस्त 2024 को जिओ सिनेमा पर अंग्रेजी में रिलीज होगी. यह एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद नई शुरुआत के लिए एक रोड ट्रिप पर निकलती है, लेकिन उसकी मुलाकात कुछ क्रिमिनल्स से होती है, जिससे उसकी जिंदगी बदल जाती है.