scorecardresearch
मनोरंजन

New Release this Weekend: इस वीकेंड पर सिनेमाघरों और OTT पर रिलीज हो रही हैं ये फिल्में और वेब सीरिज, करें बिंज वॉच

Films
1/8

Article 370
आर्टिकल 370 एक आगामी हिंदी फिल्म है जो 23 फरवरी, 2024 को रिलीज होने वाली है. फिल्म का निर्देशन आदित्य सुहास जंभाले ने किया है और इसमें यामी गौतम, प्रियामणि, अरुण गोविल और वैभव तत्ववादी मुख्य किरदारों में होंगे. अन्य लोकप्रिय कलाकार जिन्हें अनुच्छेद 370 के लिए चुना गया था, वे हैं किरण करमरकर, दिव्या सेठ शाह और राज जुत्शी. यह फिल्म कश्मीर पर आधारित है. यामी गौतम ने फिल्म में एक खुफिया एजेंट की भूमिका निभाई है, जो धारा 370 को अप्रभावी बनाकर कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करने के इर्द-गिर्द घूमती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 फरवरी को जम्मू में एक रैली को संबोधित करते हुए आर्टिकल 370 पर आने वाली फिल्म का जिक्र करते हुए कहा था कि यह फिल्म लोगों को सही जानकारी देने में मददगार साबित होगी.

All India Rank
2/8

All India Rank
ऑल इंडिया रैंक भारतीय हिंदी भाषा की कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन वरुण ग्रोवर किया है. उन्होंने ही इस फिल्म को लिखा है और मैचबॉक्स शॉट्स ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. फिल्म में शशि भूषण, समता सुदीक्षा, गीता अग्रवाल, शीबा चड्ढा और विक्की कौशल के साथ बोधिसत्व शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 52वें IFFR की क्लोज़िंग फिल्म थी. यह फिल्म 23 फरवरी 2024 को रिलीज के लिए निर्धारित है. 

Mere Mehboob Mere Sanam
3/8

Mere Mehboob Mere Sanam
धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'मेरे मेहबूब मेरे सनम' की 2023 में रिलीज होने की उम्मीद थी, लेकिन पोस्ट-प्रोडक्शन का काम रुक जाने के कारण इसमें देरी हो गई. 'लव पर स्क्वायर फुट' (2018) के अभिनेता-निर्देशक कॉम्बो, विक्की कौशल और आनंद तिवारी इस लव स्टोरी के साथ वापसी कर रहे हैं, जिसमें विक्की कौशल के साथ तृप्ति डिमरी नजर आएंगी. एमी विर्क, नेहा धूपिया और अंगद बेदी अहम भूमिका में हैं. यह फिल्म 23 फरवरी 2024 को रिलीज हो रही है. 

Crakk - Jeethegaa Toh Jiyegaa 
4/8

Crakk - Jeethegaa Toh Jiyegaa 
यह भारतीय हिंदी भाषा की स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म है, जिसे आदित्य दत्त ने निर्देशित किया है. इसमें विद्युत जामवाल, नोरा फतेही, अर्जुन रामपाल और एमी जैक्सन हैं. यह एक आदमी (विद्युत जामवाल) की मुंबई की स्लम बस्तियों से अंडरग्राउंड एक्सट्रीम खेलों की दुनिया तक की यात्रा है, जहां जीवित रहने का एकमात्र तरीका जीतना है. यह भारत में बनी पहली एक्सट्रीम स्पोर्ट्स फिल्म है. 
 

Poacher (Amazon)
5/8

Poacher (Amazon)
यह भारतीय मलयालम क्राइम ड्रामा अमेज़न प्राइम वीडियो पर 23 फरवरी 2024 से उपलब्ध होगा. अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार विजेता सीरिज, दिल्ली क्राइम के निर्देशक रिची मेहता ने ही पोचर को भी डायरेक्ट किया है. यह क्राइम सीरिज राज्य में हाथियों के अवैध शिकार के गोरखधंधे पर कड़ी नजर डालती है. यह ओटीटी रिलीज़ भारत में अवैध हाथीदांत शिकार की भयावह दुनिया को उजागर करने वाली सच्ची घटनाओं पर आधारित है. 

Malaikottai Vaaliban (Hotstar)
6/8

Malaikottai Vaaliban (Hotstar)
गुलिवर्स ट्रेवल्स से प्रेरित यह फिल्म 23 फरवरी 2024 को हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी. इस फिल्म में अभिनेता मोहनलाल मलाइकोट्टई वालिबन की भूमिका निभा रहे हैं. वह एक उम्रदराज़ योद्धा की भूमिका निभाते हैं जो एक गांव से दूसरे गांव भटक रहा होता है. आख़िरकार, उसका सामना सोनाली कुलकर्णी के रंगपट्टिनम रंगरानी के मंत्रमुग्ध कर देने वाले लोक नृत्य प्रदर्शन से होता है जो सब कुछ बदल देता है. 

Saw X (Lionsgate Play)
7/8

Saw X (Lionsgate Play)
2013 में रिलीज हुई हॉरर फिल्म SAW फ्रेंचाइजी की यह दसवीं किस्त है. केविन ग्रुएर्ट द्वारा निर्देशित, यह सॉ की अगली कड़ी और सॉ II का प्रीक्वल है. फिल्म में एक्टर, टोबिन बेल का किरदार जॉन क्रेमर अपने कैंसर के चमत्कारिक इलाज की उम्मीद में एक रिस्की मेडिकल ऑपरेशन के लिए मैक्सिको की यात्रा करता है, लेकिन उसे पता चलता है कि यह पूरी चीज़ एक घोटाला है. यह फिल्म 23 फरवरी 2024 को Lionsgate Play पर स्ट्रीमिंग के लिए रिलीज होगी. 
 

Formula 1: Drive to Survive Season 6 (Netflix)
8/8

Formula 1: Drive to Survive Season 6 (Netflix)
फॉर्मूला 1: ड्राइव टू सर्वाइव सीजन 6 एफ1 ड्राइवरों के साथ बातचीत और रेस के पर्दे के पीछे की बातों पर प्रकाश डालता है. 10-एपिसोड की सीरिज 23 फरवरी 2024 को नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी.