97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स 2025 के लिए नॉमिनेशंस की घोषणा कर दी गई है. 3 मार्च की सुबह अवॉर्ड्स का ऐलान किया जाएगा. ऐसे में अगर आप भी घर बैठे इन ऑस्कर-नॉमिनेटिड फिल्मों को देखना चाहते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि ये फिल्में आपको कहां मिलेंगी.
एमिलिया पेरेज- म्यूजिकल फिल्म 'एमिलिया पेरेज' को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिले हैं. जिसमें बेस्ट पिक्चर, बेस्टर इंटरनेशनल फीचर फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, फिल्म एडिटिंग, साउंड, सिनेमैटोग्राफी, मेकअप और हेयरस्टाइलिंग, ऑरिजनल स्कोर सहित और कई नॉमिनेशन शामिल हैं. इसे आप घर बैठे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
द सब्सटेंस- द सब्सटेंस एक हॉरर फिल्म है. इस फिल्म को पहले ही गोल्डन ग्लोब्स मिल चुका है. वहीं इस बार इस फिल्म को पांच नॉमिनेशन मिले हैं. आप इस फिल्म को एप्पल टीवी, अमेजॉन प्राइम पर देख सकते हैं.
ड्यून-पार्ट 2- इस फिल्म ने तीन दिन के अंदर भारत में 11.25 करोड़ का कारोबार कर लिया है. दुनियाभर का कलेक्शन की बात करें तो इस मूवी ने वर्ल्डवाइड 1480 करोड़ का बिजनेस किया था. फिल्म ने ऑस्कर 2022 में कुल 6 अवॉर्ड्स भी जीते. वहीं इस बार इस फिल्म को पांच ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया है. इस फिल्म को आप मैक्स, एप्पल टीवी, अमेजन और फैंडैंगो एट होम पर देख सकते हैं.
कॉन्क्लेव- कॉन्क्लेव एक थ्रिलर फिल्म है. जिसे आठ नॉमिनेशन मिले हैं. जिसमें बेस्ट फिल्म को भी शामिल है. कॉन्क्लेव पीकॉक, एप्पल टीवी, अमेजन और फैंडैंगो पर स्ट्रीम हो रही है.
एनोरा - सीन बेकर द्वारा निर्देशित 'अनोरा' को कई अवॉर्ड मिल चुके हैं, जिसमें डायरेक्टर्स गिल्ड और स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड से नॉमिनेशन भी शामिल है. ये एक रोमांटिक फिल्म है. जो कि प्राइम वीडियो और एप्पल टीवी पर अवेलेबल है.