अगस्त की शुरुआत हो चुकी है. इस महीने रक्षाबंधन के अलावा स्वतंत्रता दिवस की छुट्टियां हैं. जहां सिनेमाघरों में रक्षाबंधन, लाल सिंह चड्ढा जैसी कई बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं, वहीं ओटीटी पर भी इस हफ्ते की शुरुआत में ही धमाका होने वाला है. ऐसे में लोग मानसून के मौसम में घर बैठे ओटीटी पर ही थियेटर का मजा ले सकते हैं. चलिए हम आपको इस महीने रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट बताते हैं.
क्रैश कोर्स
अगर आपने कोटा फैक्ट्री देखी है तो आपको ये सीरीज भी खूब पसंद आएगी. अमेजन प्राइम वीडियो पर 5 अगस्त से क्रैश कोर्स सीरीज रिलीज हो रही है. सीरीज में दिखाया गया है कि कोचिंग संस्थानों के बीच बढ़ती प्रतिद्वंद्विता की वजह से छात्रों के जीवन में कैसे आतंक मचता है. सीरीज में एक्टर मोहित सोलंकी, हृदय हारून, अनुष्का कौशिक, भावेश बालचंदानी, आर्यन सिंह, हेतल गड़ा, और अन्वेषा विज अहम भूमिका में नजर आएंगे.
डार्लिंग्स
डार्लिंग्स में आलिया भट्ट, शेफाली शाह के अलावा विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म में आलिया अपने पति से घरेलू हिंसा का बदला लेते हुए दिखाई देती हैं. डायरेक्टर जस्मीत के रीन का ये डेब्यू प्रोजेक्ट है. यह फिल्म 5 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा सकेगी.
खुदा हाफिज 2
एक्शन-थ्रिलर फिल्म खुदा हाफिज 2 में शिवालिका ओबेरॉय और विद्युत जामवाल प्रमुख भूमिकाओं में हैं. ये फिल्म 8 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह अब ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 8 अगस्त से स्ट्रीम होगी.
इंडियन मैचमेकिंग 2
'इंडियन मैचमेकिंग' का दूसरा सीजन 10 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. इस सीजन में भी मैचमेकर सीमा टपारिया नजर आने वाली हैं. आठ एपिसोड वाली इस सीरीज में सीमा टपारिया दुनिया भर के युवाओं को उनके लिए परफेक्ट मैच ढूंढने में मदद करेंगी. इंडियन मैचमेकिंग का पहला सीजन 2020 में रिलीज हुआ था.
दिल्ली क्राइम 2
नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज दिल्ली क्राइम का दूसरा सीजन 26 अगस्त से स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. इस सीजन में भी शेफाली शाह डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी के रोल में नजर आने वाली हैं. दिल्ली क्राइम का पहला सीजन दिल्ली गैंगरेप केस पर आधारित था. 47वें अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कारों में दिल्ली क्राइम को बेस्ट ड्रामा सीरीज के लिए अवॉर्ड दिया गया था.