scorecardresearch
मनोरंजन

OTT Release This Week: इस हफ्ते के ओटीटी मेन्यू में है ढेर सारी वैरायटी, क्राइम, थ्रिल के साथ मिलेगा एक्शन का डबल डोज

OTT
1/6

इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म्स दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो गए हैं. ऐसे में आपको अपनी मनपसंद फिल्म देखने के लिए सिनेमाघर जाने की जरूरत नहीं पड़ती हैं. यहां हर सप्ताह कई शानदार वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होती हैं, जिसे देखकर आप अपना टाइमपास कर सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं इस हफ्ते का ओटीटी कैलेंडर...

इंडियन प्रीडेटर: द बुचर ऑफ दिल्ली
2/6

इंडियन प्रीडेटर: द बुचर ऑफ दिल्ली
नेटफ्लिक्स पर 20 जुलाई से 'इंडियन प्रीडेटर: द बुचर ऑफ दिल्ली' स्ट्रीम होगी. यह एक सच्ची क्राइम डॉक्यूमेंट्री सीरीज है. जिसका फैंस को लंबे समय से इंतजार था. 'इंडियन प्रीडेटर: द बुचर ऑफ डेल्ही' दिल्ली के एक ऐसे सीरियल किलर की कहानी है, जिसने लोगों की हत्या कर उनके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और उनके शरीर के अंगों को शहर के चारों ओर फेंक दिया था. इसका निर्देशन आयशा सूद ने किया है.

घर वापसी
3/6

घर वापसी
'डिज्नी+हॉटस्टार' पर नई वेब सीरीज 'घर वापसी' 22 जुलाई से स्ट्रीम होगी. यह सीरीज एक फैमिली ड्रामा है, जिसमें द्विवेदी परिवार की कहानी दिखाई जाएगी, जोकि हर समस्याओं का मिलकर सामना करता है.

द ग्रे मैन
4/6

द ग्रे मैन
क्रिस इवांस और रयान गोसलिंग स्टारर ‘द ग्रे मैन’ 22 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. 'द ग्रे मैन' मार्क ग्रेनी की इसी नाम की किताब पर आधारित है. इनमें रयान गोसलिंग, क्रिस इवांस, एना डी अरमास के अलावा साउथ स्टार धनुष भी हैं. धनुष की ये पहली हॉलीवुड फिल्म है.

डॉ. अरोड़ा- गुप्त रोग विशेषज्ञ
5/6

डॉ. अरोड़ा- गुप्त रोग विशेषज्ञ
'डॉ. अरोड़ा- गुप्त रोग विशेषज्ञ' 22 जुलाई को सोनी लिव एप पर रिलीज की जाएगी. इसमें विवेक मुश्रान के अलावा फिल्म में विद्या मालवडे, संदीपा धर और शेखर सुमन हैं. यह सेक्स संबंधी परेशानियां पर आधारित हल्की-फुल्की कॉमिक सीरीज है, इसका निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है.

परंपरा
6/6

परंपरा

इन वेब सीरीज के अलावा साउथ इंडियन वेब सीरीज 'परंपरा' का सीजन दो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 21 जुलाई से देखा जा सकता है.