ओटीटी प्लेटफॉर्म इन दिनों दर्शकों के लिए मनोरंजन का बेस्ट प्लेटफॉर्म बन गया है. लोग अपने घरों में बैठकर आराम से फिल्मों और सीरीज का मजा ले सकते हैं. प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और जियो सिनेमा जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म दर्शकों को हर हफ्ते नया कंटेंट दिखाते हैं. इस वीक भी ओटीटी पर कई बेहतरीन सीरीज रिलीज होने वाली है.
द ट्रायल
काजोल स्टारर सीरीज 'द ट्रायल' एक हाउस वाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पति के जेल जाने पर अपने परिवार के लिए 13 साल बाद एक लॉ फर्म में काम पर लौटती है. सीरीज रॉबर्ट किंग और मिशेल किंग की द गुड वाइफ का हिंदी वर्जन है. इसे डिज्नी + हॉटस्टार पर 14 जुलाई से देखा जा सकेगा.
बर्ड बॉक्स बार्सिलोना
'बर्ड बॉक्स बार्सिलोना' 2018 हॉरर फिल्म 'बर्ड बॉक्स' का स्पिन-ऑफ सीक्वल है. फिल्म कहानी एक पिता और बेटी के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक ऐसे डिस्टॉपियन फ्यूचर में जिंदा रहने की कोशिश कर रहे हैं जिसमें कोई भी जिंदा नहीं रहता है. ये फिल्म 14 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
कोहरा
'कोहरा' दो पुलिसवालों की कहानी है जो एक एनआरआई दूल्हे की मौत की जांच करने की कोशिश करते हैं, जो अपनी शादी से कुछ दिन पहले मरा हुआ मिलता है. 'कोहरा' 15 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इसमें बरुण सोबती, सुविंदर विक्की, हरलीन सेठी, मनीष चौधरी, वरुण बडोला और राचेल शेली हैं.
किंग द लैंड
'किंग द लैंड' गू वोन की कहानी है, जो एक लक्जरी होटल ग्रुप द किंग ग्रुप का उत्तराधिकारी है. उसकी मुलाकात एक होटल व्यवसायी चेओन सा-रंग से होती है, जो हमेशा हंसती रहती है. इसमें ली जून-हो और इम यूं-आह मुख्य भूमिका में हैं. ये 13 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
'माया बाजार फॉर सेल'
ये सटायर सीरीज प्रीमियम गेटेड सोसायटी के परिवारों पर आधारित हैं. इस शो में नवदीप पल्लापोलू, ईशा रेब्बा, नरेश विजया कृष्णा, हरि तेजा, झाँसी लक्ष्मी, मेयांग चांग, सुनैना और कोटा श्रीनिवास राव जैसे कलाकार शामिल हैं. यह 14 जुलाई को जी5 पर रिलीज होगी.