scorecardresearch
मनोरंजन

'आदिपुरुष' का टीजर दिखाने के बाद बाहुबली प्रभास ने किया रावण दहन, ग्राउंड में लगे जय श्रीराम के नारे

Prabhas at Ramlila Maidan
1/4

लव कुश रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित लाल क़िला ग्राउंड में आज दिल्ली के चीफ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल के साथ बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी और कमाई के नए रिकॉर्ड स्थापित करने वाली फिल्म बाहुबली के हीरो प्रभाष ने रावण, कुंभकरण, मेघनाथ के साथ भ्रष्टाचार के अलावा पांच अलग अलग पुतलों का दहन किया. इस मौके पर फिल्म आदिपुरुष का टीजर भी जारी किया गया, इस फिल्म के लीड हीरो बाहुबली फेम स्टार प्रभाष ने भी राम भक्तों के बीच एक नहीं अनेक बार जय श्री राम का नारा लगाया. 

Prabhas at Ramlila Maidan
2/4

पुतलों का दहन करने के बाद लीला ग्राउंड में आए लाखों राम भक्तों को संबोधित करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले जय श्री राम का तीन बार उद्घोष किया फिर अपने भाषण में कहा कि विजय दशमी का दिन हम सभी को एकबार फिर यह याद दिलाने का दिन है कि आखिर में सत्य की ही जीत होती. यह मेरा सौभाग्य है कि मैं एक बार फिर प्रभु श्री राम की इस लीला में आया हूं और मुझे राम भक्तों के बीच एकबार फिर श्री राम का उद्घोष करने का अवसर मिला.

Prabhas at Ramlila Maidan
3/4

प्रभाष जब लीला ग्राउंड में आए तो ग्राउंड में चारों और से बाहुबली बाहुबली के नारे लगने लगे, दर्शकों में प्रभाष का क्रेज इस कदर था कि पुलिस के साथ अर्ध सैनिक बलों की तीन टुकड़ी और लीला कमेटी की और से 140 बाउंसर भी तैनात किए गए. लीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया दिल्ली सरकार द्वारा पटाखों और आतिशबाजी पर बैन होने की वजह से हमने 8 ट्रैक डिजिटल डॉल्बी साउंड सिस्टम द्वारा आतिशबाजी की ऐसी रेकॉर्ड साउंड निकली कि पूरे  ग्राउंड में जबरदस्त आवाज निकली. जलने से पहले रावण के पुतले से जय श्री राम की आवाज निकली और रावण की आंखों से आग निकली.

Prabhas
4/4

प्रभास फिल्म 'आदिपुरुष' में भगवान राम की भूमिका में नजर आने वाले हैं. ओम राउत के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में कृति सैनन ने सीता जबकि सैफ अली खान ने लंकेश रावण की भूमिका निभाई है. रावण के रोल में सैफ अली खान काफी ट्रोल हो रहे हैं. फिल्म के वीएफएक्स और सीजीआई को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग हो रही है.