scorecardresearch
मनोरंजन

Prajakta Koli Wedding: 2011 में शुरू हुई थी की लव स्टोरी...2023 में सगाई और अब शादी...जानिए प्राजक्ता कोली के करियर और नेटवर्थ के बारे में

Prajakta
1/7

एक्टर-इनफ्लूएंसर प्राजक्ता कोली अपने मंगेतर, वृषाक खनाल के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. 'Mostly Sane' के नाम से मशहूर प्राजक्ता ने सोशल मीडिया पर शादी की रस्मों की तस्वीरें शेयर कीं. तस्वीरों में वह और वृषांक बहुत खुश नजर आ रहे हैं. कपल के साथ उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग भी जश्न में शामिल हुए. साथ ही, होने वाली दुल्हन, प्राजक्ता भी डांस करती नजर आईं. 

Vrishank
2/7

कौन हैं वृषांक खनाल 
वृषांक खनाल नेपाल के काठमांडू के रहने वाले हैं. द स्टेट्समैन के अनुसार, उन्होंने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की और बाद में, मुंबई के डीवाई पाटिल कॉलेज से वकालत की डिग्री की. उनके परिवार में उनके माता-पिता, जगन और सबीना खनाल और उनकी बहन मनोज्ञा शामिल हैं. वृषांक बाइक चलाने का शौक रखते हैं. प्रोफेशनल करियर की बात करें तो वृषांक ने लीगल और कंसल्टेशन रोल में थॉमसन रॉयटर्स से अपना करियर शुरू किया था और फिर मॉर्गन स्टेनली में मैनेजेरियल पोस्ट हासिल की. 
 

prajakta
3/7

2011 में शुरू हुई थी लव स्टोरी 
प्राजक्ता और वृषांक की प्रेम कहानी 2011 में शुरू हुई थी. उनकी मुलाकात एक कॉमन दोस्त ने कराई थी. उस समय, वृषांक 22 साल के थे, और प्राजक्ता 18 साल की थीं. वक्त के साथ उनका बंधन मजबूत होता गया और साल 2023 में दोनों ने सगाई कर ली और अब दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि प्राजक्ता कोली की शादी का जोड़ा अनिता डोंगरे ने डिजाइन किया है. हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, वह प्री-वेडिंग फंक्शन्स के लिए अपनी मां की शादी की साड़ी और गहनों को रियूज कर रही हैं. प्राजक्ता और वृषांक की शादी महाराष्ट्र के कर्जत में हो रही है और मेहमानों की लिस्ट में वरुण धवन, विद्या बालन, बादशाह और रफ़्तार जैसे बॉलीवुड सितारे भी शामिल हैं. 

Prajakta
4/7

यूट्यूब ने किया फेमस 
प्राजक्ता कोली भारत के टॉप डिजिटल क्रिएटर्स और इंफ्लूएंसर्स में से एक हैं. वह अपने यूट्यूब चैनल, MostlySane के जरिए पॉपुलर हुईं. अपने चैनल पर वह कॉमेडी और कंटेम्पररी कंटेंट शेयर करती हैं. धीरे-धीरे उन्हें फिल्मों और वेब सीरिज में काम मिलना शुरू हो गया. उन्हें 2019 में फोर्ब्स की 30 अंडर 30 में लिस्ट किया गया था और महिला सशक्तिकरण में उनके योगदान के लिए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें सम्मानित किया था.

Prajakta
5/7

प्राजक्ता कोली ने कंटेंट क्रिएशन में आने से पहले मुंबई में एक रेडियो इंटर्न के रूप में अपना करियर शुरू किया था. 2015 में, उन्होंने अपना YouTube चैनल, MostlySane लॉन्च किया. इस समय देश में डिजिटल कंटेंट तेजी से बनना शुरू हुआ था. आज, यूट्यूब पर उनके 7.2 मिलियन सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 8.5 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. उनकी एक्टिंग जर्नी में शॉर्ट फिल्म ख्याली पुलाव, नेटफ्लिक्स की मिसमैच्ड (सीजन 1, 2 और 3) और बॉलीवुड की जुगजुग जियो जैसे प्रोजक्ट्स भी शामिल हैं. उनकी एक्टिंग को सराहा जाता है और लोग उन्हें कंटेंट क्रिएटर व एक्ट्रेस, दोनों ही रूपों में पसंद करते हैं. 

prajakta
6/7

प्राजक्ता की नेटवर्थ 
प्राजक्ता कोली की फाइनेंशियल ग्रोथ पिछले कुछ सालों में बढ़ी है. लाइफस्टाइल एशिया की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में उनकी अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 16 करोड़ रुपये है, जो 2023 में 14 करोड़ रुपये और 2021 में 10 करोड़ रुपये से ज्यादा थी. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, वह अपने चैनल, मोस्टलीसेन से प्रति माह लगभग 40 लाख रुपये कमाती है. उनके लाखों फॉलोअर्स हैं और उन्हें टॉप ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप करती हैं. इससे भी उनकी कमाई होती है. बतौर एक्ट्रेस वह प्रति प्रोजेक्ट लगभग 30 लाख रुपये चार्ज करती हैं. 2019 में प्राजक्ता कोली ने मुंबई में 50 लाख रुपये के एक आलीशान अपार्टमेंट में इंवेस्ट किया. उनके पास एक प्रीमियम टोयोटा फॉर्च्यूनर भी है, जिसकी कीमत 40 लाख रुपये है. 

mostly sane
7/7

आपको बता दें कि प्राजक्ता कोली ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के ठाणे में वसंत विहार हाई स्कूल से पूरी की. बाद में, उन्होंने वीजी वेज़ कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स से बैचलर ऑफ मास मीडिया की डिग्री हासिल की. प्राजक्ता को उनकी क्रिएटिव प्रोफाइल के साथ-साथ किताब पढ़ने की आदत के लिए भी जाना जाता है. बहुत से एक्टर्स भी उनकी इस खूबी की सराहना करते हैं कि वह खुद बहुत किताबें पढ़ती हैं और दूसरों को भी किताबें पढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं. 

(All Photos: Instagram/@mostlysane)