scorecardresearch
मनोरंजन

रफ्तार ने स्टाइलिश मनराज जवांदा से की गुपचुप शादी, देखें Wedding Photos

Wedding Photos
1/4

तमंचे पे डिस्को, धाकड़ जैसे फेमस साउंड ट्रैक के लिए मशहूर रैपर रफ्तार ने स्टाइलिस्ट मनराज जवांदा से गुपचुप शादी रचा ली है. हालांकि, कपल ने ऑफिशियल तौर पर शादी का अनाउंसमेंट नहीं किया है, लेकिन रफ्तार और मनराज की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

Wedding Photos
2/4

काफी खुश नजर आया कपल
माना जा रहा है कि कपल ने 31 जनवरी को शादी की है. सामने आई वेडिंग की तस्वीरों में दूल्हा-दुल्हन पेस्टल कलर के ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को देख फैंस कपल की खूब तारीफ कर रहे हैं. 

Wedding Photos
3/4

कौन हैं रफ्तार की वाइफ, मनराज जवंदा
मनराज जवंदा की बात करें तो, वे कोलकाता में जन्मी और पली-बढ़ी हैं. ग्रेजुएशन के बाद मनराज FAD इंटरनेशनल में स्टाइलिंग कोर्स करने के लिए मुंबई चली गईं, और अभी वे एक फैशन स्टाइलिस्ट हैं. साथ ही, मनराज ने रफ्तार के साथ कई म्यूजिक वीडियो पर भी काम किया है.

Wedding Photos
4/4

रफ्तार की है दूसरी शादी
बता दें, रफ्तार की मनराज जवंदा के साथ दूसरी शादी है. इससे पहले रफ्तार की शादी पहले कोमल वोहरा से हुई थी. दोनों ने पांच साल तक डेटिंग के बाद दिसंबर 2016 में शादी करी थी. हालांकि, 2022 में दोनों का तलाक हो गया था.