अनुपम त्रिपाठी का जन्म 2 नवंबर 1988 को हुआ था. वह एक भारतीय कलाकार हैं, जो साउथ कोरियाई टीवी और सिनेमा में अच्छा नाम कमा रहे हैं. उन्हें नेटफ्लिक्स की हिट सीरीज़ ' स्क्विड गेम'(2021) में अली अब्दुल के किरदार के लिए दुनिया भर में तारीफ मिली. इसके अलावा, उन्होंने 'डिसेंडेंट्स ऑफ द सन' (2016) जैसे नामी के-ड्रामा में भी काम किया. हाल ही में, उन्होंने 2023 के नेटफ्लिक्स ड्रामा 'किंग: द लैंड' में भी महत्वपूर्ण कैमियो किया, जिसमें 2PM के जूनहो (Junho) और गर्ल्स जेनरेशन की योना (Yoona) लीड रोल में थे.
(Photo: Instagram)
श्रिया लेन्का ओडिशा से ताल्लुक रखती हैं और K-Pop गर्ल ग्रुप 'ब्लैक स्वान(BLACKSWAN)' की सदस्य हैं. उनका सफर तब शुरू हुआ जब वह 2021 में डॉ.म्यूजिक ग्लोबल (DR Music's Global) ऑडिशन की चार फाइनलिस्ट में से एक बनीं. 2022 में उन्होंने ग्रुप में अपनी जगह बनाई. 'ब्लैक स्वान' का 2023 का सिंगल 'कर्मा' ओडिशा में शूट हुआ, जिसके बाद भारतीय फैंस का जुड़ाव और भी गहरा हो गया.
(Photo: Instagram)
गौतमी एक भारतीय सिंगर और रैपर हैं, जिन्हें उनके स्टेज नाम आरिया से जाना जाता है. उन्होंने 2022 में GBK एंटरटेनमेंट के MEP-C का हिस्सा बनकर साउथ कोरिया कोरिया में कदम रखा. 2023 में वे X:IN नामक के-पॉप गर्ल ग्रुप की सदस्य बनीं. उनकी दमदार आवाज़ और स्टेज परफॉर्मेंस ने उन्हें पॉपुलर बनाया है.
(Photo: X.com)
लारा राजगोपालन, जो तमिल मूल की अमेरिकी नागरिक हैं, हाइब के पहले ग्लोबल गर्ल ग्रुप कैटसेई की सदस्य हैं. लारा का जन्म 3 नवंबर 2005 को लॉस एंजेलिस में हुआ, अपनी म्यूजिक और फैशन के प्रति जुनून के लिए जानी जाती हैं. ये मशहूर के-पॉप बैंड बीटीएस के साथ भी गा चुकी है.
(Photo: Instagram)
अभिषेक गुप्ता, जिन्हें 'लकी' के नाम से भी जाना जाता है, एक भारतीय टीवी पर्सनैलिटी और एक्टर हैं, जिन्होंने साउथ कोरिया में अपनी पहचान बनाई है. उनका जन्म 16 जून 1978 को दिल्ली में हुआ और वे 1996 में कोरिया पहुंचे. वह कई टीवी सीरीज में नजर आ चुके है, जैसे 'रस्टिक पीरियड' और 'पेगासस मार्केट.'
(Photo: Instagram)
भारतीय टीवी की जानी मानी नाम अनुष्का सेन अब कोरियन सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं. उन्हें 'बालवीर', 'झांसी की रानी' और 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 11' में देखा जा चुका है. अनुष्का सेन ने भारत और साउथ कोरिया की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को और करीब लाने में मदद की है.
(Photo: Instagram)