scorecardresearch
मनोरंजन

Popular k-dramas: विन्सेंजो से लेकर क्विड गेम तक, नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देख सकते हैं ये 5 शानदार कोरियन सीरीज

कोरियन ड्रामा
1/6

कोरियन ड्रामा इंडिया में भी काफी पॉपुलर है. इसलिए नेटफ्लिक्स ने कई सुपरहिट K Drama's को हिंदी में डब करके अपने प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया है. आज बात करते हैं नेटफ्लिक्स पर हिंदी में मौजूद टॉप 5 कोरियन ड्रामा की जिसे देखकर आप वीकेंड एन्जॉय कर सकते हैं..

स्क्विड गेम
2/6

स्क्विड गेम
नेटफ्लिक्स की पॉपुलर हिंदी डब सीरीज 'स्क्विड गेम' अपने कॉन्सेप्ट की वजह से लोगों के बीच खूब मशहूर है. स्क्विड गेम पैसे की तंगी से जूझ रहे व्यक्तियों की कहानी है, जो बच्चों के खेल में बड़ी रकम जीतने के मौके के लिए गेम खेलते हैं लेकिन हारने वालों के लिए मौत ही एकमात्र विकल्प बचता है.

20th सेंचुरी गर्ल
3/6

20th सेंचुरी गर्ल

20th Century Girl एक किशोर लड़की की कहानी है जो अपनी सबसे अच्छे दोस्त के लिए एक लड़के पर नजर रखती है. हालांकि, चीजें तब बदल  जाती हैं जब उसे उसी लड़के से प्यार हो जाता है और उसे प्यार और दोस्ती के बीच किसी एक को चुनना पड़ता है.

विन्सेंजो
4/6

विन्सेंजो
सोंग जूंग की की यह भी एक दिलचस्प रोमांटिक लव स्टोरी है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है. एक कोरियाई-इतालवी माफिया विन्सेंजो की कहानी आपको जरूर पसंद आएगी.

जुविनाइल जस्टिस
5/6

जुवेनाइल जस्टिस

जुवेनाइल जस्टिस एक ऐसी सख्त जज की कहानी है जो कोर्ट के अंदर जुवेनाइल मामले को निपटाते समय न्याय और सजा पर दृढ़ विश्वास करती है. इसमें Kim Hye-soo, Kim Moo-yeol और Lee Sung-min लीड रोल्स में हैं. ये नेटफ्लिक्स की बेहतरीन हिंदी डब सीरीज में से एक है.

द ग्लोरी
6/6

द ग्लोरी

एक यंग लड़की धमकी से परेशान होकर स्कूल छोड़ देती ही. बाद में बड़ी होकर बदला लेने की प्लानिंग करती है. टीचर बनने के बाद वो अपना बदला लेने के लिए उस आदमी के बेटे को किडनैप करती है जिसने उसे सबसे ज्यादा परेशान किया था. Ahn Gil-ho के डायरेक्शन में बनी ये सीरीज आपको आखिर तक बांधे रखती है.