scorecardresearch
मनोरंजन

Horror Web Series In Hindi: वो पांच बेहतरीन हॉरर सीरीज जिन्हें अपने रिस्क पर ही अकेले में देखें

Horror Web Series
1/6

ओटीटी के दर्शकों के लिए वैसे तो काफी कुछ उपलब्ध है लेकिन हॉरर वेब सीरीज में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के लिए हम 5 सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं. ये सीरीज ऐसी हैं जिसे देखकर आपको डर तो लगेगा लेकिन बिना देखे रहा भी नहीं जाएगा. वैसे भी भारत में हॉरर फिल्में और सीरीज खूब पसंद की जाती हैं.

Horror Web Series
2/6

टाइपराइटर
ये एक ऐसे घर की कहानी है जहां सालों पहले एक रहस्यमई मौत हुई थी जिसके बाद यह घर हॉन्टेड बन गया. इस नए घर को एक कपल खरीदता है और यहां रहने आता है...कहानी में आगे क्या होगा ये जानने के लिए आपको यह सीरीज देखनी होगी. यह नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.

Horror Web Series
3/6

काली कुही
शाबाना आजमी, संजीदा शेख की यह सीरीज आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. काली कुही का मतबल है मौत का कुआं.  फिल्म की कहानी एक ऐसे कुएं की है जहां बच्चियों को मार कर फेंक दिया जाता है. एक दिन अचानक वो कुआं खुल जाता है और उसमें से रूह नाम की लड़की बाहर आ जाती है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Horror Web Series
4/6

शैतान हवेली
बी-ग्रेड फिल्म निर्माता हरिमन एक पुरानी हवेली में अपनी हॉरर फिल्म की शूटिंग के लिए आते हैं. हालांकि, यहां उन्हें अजीब घटनाओं का सामना करना पड़ता है. आठ एपिसोड वाली इस सीरीज को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.

Horror Web Series
5/6

गहराइयां
गहराइयां बेहतरीन हॉरर सीरीज है. इसे वूट पर फ्री में देखा जा सकता है. इस वेब सीरीज को सिद्धांत सचदेव ने डायरेक्ट किया है. एक डॉक्टर है रैना मलिक जो बंगलुरु से मुंबई शिफ्ट होती है. नए घर में उसके साथ हादसे होते हैं. इस सीरीज को आप वूट पर देख सकते हैं.
 

Horror Web Series
6/6

परछाई
रस्किन बॉन्ड की हॉरर कहानियों पर आधारित वेब सीरीज परछाई में आपको 12 शॉर्ट हॉरर स्टोरीज देखने को मिलेगी. इसे आप ZEE5 पर देख सकते हैं.