इन दिनों दर्शकों में कोरियन ड्रामा और फिल्में देखने का भी क्रेज खूब बढ़ा है. ऐसे में वीकेंड पर हमेशा लोग कुछ बेहतरीन देखने की तलाश में रहते हैं. अगर आप भी उन्हें में से एक हैं जो इस वीकेंड K Movies देखकर अपना टाइमपास करना चाहते हैं तो हम आपके लिए ऐसी ही 5 बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट ले आए हैं.
20th सेंचुरी गर्ल
ये कोरियन लव स्टोरी है, जिसमें एक टीएनजर लड़की अपनी दोस्त के कहने पर उसके क्रश पर नजर रखती है और धीरे-धीरे खुद ही उससे प्यार कर बैठती है. खूबसूरत सी ये लव स्टोरी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. फिल्म में यंग एज में प्यार में पड़ने की कहानी दिखाई गई है.
पैरासाइट
पैरासाइट साल 2019 में आई एक दक्षिण कोरियाई फिल्म है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. पैरासाइट की कहानी दो परिवारों के बीच के रिश्तों की कहानी है जहां एक संपन्न परिवार दूसरे परिवार पर निर्भर है.
परफेक्ट नंबर
ये मिस्ट्री ड्रामा फिल्म एक ऐसी मैथ्स टीचर की कहानी है, जिसने बोर्ड पर तो हर सवाल सही हल किया, लेकिन असल जीवन का गणित सही नहीं कर पाई. इसके बावजूद वो कैसे हर मुश्किल से निकलती है, इसे जानने के लिए आपको नेटफ्लिक्स पर ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए.
द कॉल
'द कॉल' का निर्देशन चुंग-ह्यून ली ने किया है. 20 साल दो अलग-अलग समय में रह रहे दो लोगों की जिंदगी एक फोन कॉल के जरिए जुड़ जाती है. यही इस फिल्म में दिखाया गया है. इस फिल्म को भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
A Tale of Two Sisters
मानसिक स्वास्थ्य केन्द्र से दो बहनें अपनी सौतेली माँ के साथ घर आने पर देखती हैं कि उनकी स्वर्गवासी माँ का भूत उनके पीछे है. इसका निर्देशन Jee-woon Kim ने किया है और आप इस फिल्म को हिंदी में नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.