scorecardresearch
मनोरंजन

TVF Best Web Series: पंचायत के अलावा TVF की ये पांच वेब सीरीज देखकर भी आपका दिल खुश हो जाएगा

TVF Best Web Series
1/6

टीवीएफ की वेब सीरीज पंचायत इन दिनों खूब चर्चा में है. 18 मई को इसका दूसरा सीजन रिलीज हुआ. इसके बाद से ही सचिव जी, प्रधान जी, प्रह्लाद चा, ऑफिस सहायक, बनराकस, रिंकी समेत शो का हर कलाकार लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. 2020 की गर्मियों में पंचायत का पहला सीजन रिलीज हुआ था. टीवीएफ ने पंचायत की तरह कई ऐसी वेब सीरीज बनाई हैं जिसे IMDb पर सबसे ज्यादा रेटिंग मिली हुई है. तो चलिए अगर आपने टीवीएफ क्रिएशन की पंचायत देख ली है तो लगे हाथ ये वेब सीरीज भी देख लीजिए.
 

एस्पिरेंट्स
2/6

एस्पिरेंट्स

नवीन कस्तूरिया, सनी हिंदुजा, अभिलाष थपलियाल की वेब सीरीज एस्पिरेंट्स दिल्ली के पुराने राजिंदर नगर में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों की कहानी है. यह शो आप YouTube पर स्ट्रीम कर सकते हैं. इसे IMDb पर 9.3 रेटिंग मिली हुई है.

कोटा फैक्टरी
3/6

कोटा फैक्टरी

कोटा फैक्टरी, कोटा में चल रहे कोचिंग कल्चर की कहानी कहता है. पूरी तरह से ब्लैक एंड वाइट में बनी इस सीरीज को IMDb पर 9.1 रेटिंग मिली हुई है. इसमें जीतू भैया के अलावा मयूर मोरे, रंजन राज ने काम किया है. इसके दो सीजन आ चुके हैं.

पिचर्स
4/6

पिचर्स
2015 में आई इस सीरीज की कहानी चार दोस्तों की है जो स्टार्टअप शुरू करने के लिए अपनी नौकरी छोड़ देते हैं. शो का पहला सीज़न काफी सफल रहा था. इसे IMDb पर 9.1 रेटिंग मिली है. सीरीज में अरुणाभ कुमार, नवीन कस्तूरिया, जितेंद्र कुमार और अभय महाजन जैसे स्टार्स ने काम किया था.

गुल्लक
5/6

गुल्लक

गुल्लक एक मध्यम वर्गीय मिश्रा परिवार की कहानी है जो अपने हर दिन के अलग-अलग मुद्दों से निपट रहा है. गुल्लक के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं. इसे IMDb पर 9.1 रेटिंग मिली हुई है. 

ये मेरी फैमिली
6/6

ये मेरी फैमिली 
एक 12 साल के बच्चे के नजरिए से बुनी गई इस सीरीज में 90 के दशक के मध्यम वर्गीय परिवार की कहानी है. मोना सिंह, आकर्ष खुराना अभिनीत इस सीरीज का पहला सीज़न सफल रहा था. इसे  IMDb पर 9 रेटिंग मिली हुई है.