scorecardresearch
मनोरंजन

Karan V Grover Wedding: सीरियल 'उड़ारियां' से हर किसी को अपना दीवाना बनाने वाले करण वी ग्रोवर इस हसीना के आगे हारे दिल

Karan V Grover Wedding
1/8

कलर्स टीवी के पॉपुलर सीरियल 'उड़ारियां' (Udaariyan) से नाम कमाने वाले एक्टर करण वी ग्रोवर ने 31 मई को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड पॉपी जब्बल से शादी कर ली. पिंकविला की खबर के अनुसार दोनों की शादी हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में कुछ खास मेहमानों और फैमिली मेंबर्स की मौजूदगी में हुई. 

Karan V Grover Wedding
2/8

करण और पॉपी ने अपनी शादी के लिए क्रीम कलर का आउटफिट चुना. दूल्हा बने करण सफेद शेरवानी,पायजामा और गुलाबी पगड़ी के साथ पंजाबी दूल्हा बने नजर आए. वहीं पॉपी ने क्रीम कलर के लहंगे के साथ लाइट ग्रीन ज्वेलरी का कॉम्बिनेशन पहना हुआ था, जिसमें वो काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं.

Karan V Grover
3/8

करण वी ग्रोवर इस समय सीरियल उड़ारियां में अंगद मान के किरदार में नजर आ रहे हैं और उनके बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में बहुत कम लोगों को पता है. हालांकि पॉपी जब्बल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. 

Karan V Gorver Wedding
4/8

पॉपी एक एक्ट्रेस, मॉडल और एंकर हैं. उन्होंने कई सारे पॉपुलर स्पोर्ट्स शो होस्ट किए हैं. सोशल मीडिया पर उनकी बड़ी फैन फॉलोविंग है. साल 2018 में आई वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल (Broken But Beautiful) से उन्हें पहचान मिली. उन्होंने पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है.
 

Karan V Grover Wedding
5/8

पॉपी का जन्म और पालन-पोषण भिलाई, छत्तीसगढ़ में हुआ. उन्होंने अपना ग्रेजुएशन लंदन कॉलेज ऑफ फैशन से किया. साल 2009 में उन्होंने 'Gladrags Mega Model Manhunt'में हिस्सा लिया और 'बेस्ट बॉडी' का टाइटल जीता.

Karan V Grover Wedding
6/8

पॉपी की सोशल मीडिया पर काफी अच्छी फैन फॉलोविंग है. पॉपी पंजाबी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं.

Karan V Grover
7/8

पॉपी ने 'प्रो रेसलिंग लीग खेल फौलादी' (2015) और 'सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग' (2014-15) जैसे कई स्पोर्ट्स शो की मेजबानी की है. इसके अलावा उन्होंने 'ट्रेंडसेटर्स' नाम के ज़ी यूके के एक शो को भी होस्ट किया था. इस शो के 500 से ज्यादा शो टेलीकास्ट किए गए थे.

Karan V Grover
8/8

इस शो के 500 से ज्यादा शो टेलीकास्ट किए गए थे. साल 2017 में उन्होंने पंजाबी फिल्म माही एनआरआई से एक्टिंग इंडस्ट्री में डेब्यू किया. इस फिल्म में उन्हें हार्डी संधू को अपोजिट कास्ट किया गया था. उन्होंने फिल्म Uda Aida (2019) में भी काम किया है.