scorecardresearch
मनोरंजन

Daggubati Venkatesh Birthday: 11 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले साउथ सुपरस्टार कैसे बने बॉलीवुड के 'अनाड़ी'?

Daggubati Venkatesh
1/4

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार Daggubati Venkatesh आज अपना 62वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. वेंकटेश का जन्म 13 दिसंबर 1960 में आंध्र प्रदेश में हुआ था. वैंकटेश के पिता रामानायडू एक जाने माने फिल्म प्रोड्यूसर और सांसद थे. वेंकटेश ने अपनी स्कूली पढ़ाई चेन्नई के डॉन बोस्को से हुई इसके बाद उन्होंने लोयोला कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया. Venkatesh के जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें...

Daggubati Venkatesh
2/4

वेंकटेश ने पहली बार बाल कलाकार के रूप में फिल्म 'प्रेम नगर' में काम किया था. उस वक्त उनकी उम्र 11 साल थी. बतौर लीड एक्टर उनकी पहली फिल्म साल 1986 में आई‘कलियुगा पांडावुलु’थी. 1988 में ‘स्वर्णकमलम’ से उन्होंने लोकप्रियता हासिल हुई.

Daggubati Venkatesh
3/4

उन्होंने धर्म चक्रम, गणेश, राजा, मुद्ददुल प्रियुडु, चांटी, बोबब्ली राजा, संक्रांति, मसाला, दृश्यम, गोपाला गोपाला जैसी तेलुगु फिल्मों में काम करके अपनी अलग पहचान बनाई है. फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए वेंकटेश को पांच बार फिल्म फेयर अवार्ड और सात बार नंदी पुरस्कार मिला है

Daggubati Venkatesh
4/4

वेंकटेश दग्गुबाती ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत अभिनेत्री करिश्मा कपूर के साथ फिल्म 'अनाड़ी' से की थी. ये फिल्म अपने जमाने की हिट फिल्म रही थी. इस फिल्म के बाद से बॉलीवुड के लोग भी उन्हें जानने लगे. अनाड़ी के बाद वे  'तकदीरवाला' में नजर आए. 2023 में वे सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आने वाले हैं.