80 और 90 के दशक के विज्ञापनों ने हर घर में अपनी पहुंच बनाई...आज भी लोग उस दौर के विज्ञापनों को देखते हैं तो गुजरा हुआ वक्त याद आ जाता है. थ्रोबैक थर्सडे में आज बात करेंगे 80s और 90s के विज्ञापनों की...जो खूब पॉपुलर हुए.
विको टर्मरिक नहीं कॉस्मेटिक...विको टर्मरिक WSO क्रीम..कील मुंहासों को जड़ से मिटाएं, हल्दी चंदन के गुण इसमें समाएं...त्वचा की रक्षा करे आयुर्वेदिक क्रीम...
पान पराग पान मसाला पान पराग विज्ञापन आज भी लोगों को याद है. उस दौरान इसे शम्मी कपूर और अशोक कुमार पर फिल्माया गया था. इस विज्ञापन ने काफी लोकप्रियता बटोरी थी.
वॉशिंग पाउडर निरमा..दूध सी सफेदी निरमा से आए, रंगीन कपड़ा भी खिल-खिल जाए... सबकी पसंद निरमा...उस दौर में निरमा सर्फ और नहाने की साबुन की खूब बिक्री होती थी...अब शायद ही कोई इस सर्फ का इस्तेमाल करता हो.
वज्रदंती..वज्रदंती.. विको वज्रदंती..विको पाउडर विको पेस्ट...आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से बना संपूर्ण स्वदेसी...विको टरमरिक सेफ है, यह भरोसा दिलाने के लिए कंपनी ने अपने विज्ञापनों के जरिए लोगों तक पहुंच बनाई. संगीता बिजलानी को विको ने ही पहला ब्रेक दिया था.
हमारा कल हमारा आज बुलंद भारत की बुलंद तस्वीर- हमारा बजाज एड से 90 के दशक के लोगों की कई यादें जुड़ी हुई हैं. उन दिनों हर घर में ये स्कूटर हुआ करता था. बजाज ने अब स्कूटर बनाने बंद कर दिए हैं.