साल 2022 के खत्म होने में महज 15 दिन बाकी हैं. साल 2022 में सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियोज वायरल हुए जिन्होंने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा. इन वायरल वीडियो ने आम लोगों को रातोंरात स्टार बना दिया. साल खत्म होने से पहले आइए एक बार इन वीडियोज पर डालते हैं एक नजर...
अंजलि अरोड़ा टिकटॉक एप से फेमस हुई थीं. अंजलि ने कच्चा बादाम गाने में डांस किया था. जिसके बाद वह रातों-रात मशहूर हो गईं. लोग उनके लिंप-सिंक वीडियोज को बहुत पसंद करते हैं. इसी पॉपुलैरिटी की वजह से वह कंगना रनौत के शो लॉकअप का हिस्सा भी बनी थीं. इस साल अंजलि अरोड़ा को इंटरनेट पर काफी सर्च किया गया.
सितंबर में एक बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें वह अपनी टीचर को सॉरी बोल रहा था. टीचर उस बच्चे की शैतानियों की वजह से उससे नाराज हो गई थी. और इसी वजह से बच्चा अपनी टीचर को सॉरी बोल रहा था. इस टीचर का नाम श्रिया त्रिपाठी है. श्रिया सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं.
एक पाकिस्तानी लड़की बॉलीवुड के 'मेरा दिल ये पुकारे आजा... ' गाने पर डांस कर रातोरात फेमस हो गई. भारत में भी कई लोगों ने उसके डांस परफॉर्मेंस को रीक्रिएट भी किया. वायरल हुई पाकिस्तानी लड़की का नाम आयशा है. वो एक टिकटॉकर भी हैं.
कच्चा बादाम गाने गाकर फेमस हुए भुवन को आज हर कोई जानता है. किसे पता था कि एक दिन उनका एक गाना इतना वायरल हो जाएगा कि लोग उस पर रील बनाने लगेंगे. भुबन 2022 में सड़क किनारे गाना गाकर मुंगफली बेच रहे थे, जब किसी ने उनका गाना रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया में वीडियो अपलोड कर दिया था. इसके बाद तो देखते ही देखते भुबन स्टार बन गए.
मैकडॉनल्ड सेक्टर 16 नोएडा में काम करने वाले प्रदीप मेहरा (Pradeep Mehra) का वीडियो भी इस साल चर्चा में रहा था. उन्हें 'मिडनाइट रनर' के नाम से मशहूर कर दिया गया. विनोद कापड़ी ने देर रात प्रदीप को सड़क पर दौड़ते हुए देखा था. उन्होंने प्रदीप को कार में लिफ्ट देने की कोशिश की लेकिन प्रदीप ने मना कर दिया. रोज दौड़कर घर जाने की वजह प्रदीप ने यह बताई कि उन्हें सेना में भर्ती होना है और इसलिए वह दौड़ने की प्रैक्टिस कर रहे हैं.
श्रीलंका की सिंगर योहानी भी अपने गाने Manike Mage Hithe को लेकर इस साल खूब चर्चा में रहीं. इसी साल अगस्त सितंबर महीने में इस गीत ने कितनों को थिरकने पर मजबूर कर दिया था.