scorecardresearch

जयपुर में हो रहा है 25वां IIFA Awards, राजस्थानी रंग में रंगा इनविटेशन बॉक्स, खासियत जानकर चौंक जाएंगे

इस बार आइफा अवॉर्ड्स का आयोजन जयपुर में हो रहा है, जिसमें राजस्थानी संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है. खास इनविटेशन बॉक्स को शहर के डिज़ाइनर्स ने तैयार किया है.

IIFA Awards Invitation 2025 IIFA Awards Invitation 2025

इस बार आइफा अवॉर्ड्स का आयोजन राजस्थान के जयपुर में हो रहा है. इस आयोजन में राजस्थानी संस्कृति की झलक साफ दिखाई दे रही है. आइफा अवॉर्ड्स के इनविटेशन बॉक्स को शहर के डिज़ाइनर्स चंद्रप्रकाश गोयल और आशीष गोयल ने तैयार किया है. इस खूबसूरत संदूक नुमा इनविटेशन बॉक्स को बाड़मेरी कशीदाकारी कपड़े से सजाया गया है. ये इनविटेशन बॉक्स वीआइपी और वीवीआईपी गेस्ट्स के लिए बनाए गए हैं. 

राजस्थानी संस्कृति की झलक
इस इनविटेशन बॉक्स में राजस्थानी संस्कृति की झलक साफ दिखाई देती है. इसे खोलते ही जयपुर का प्रसिद्ध हवा महल, अल्बर्ट हॉल और सिटी पैलेस जैसे आर्टिफैक्ट्स नजर आते हैं. डिज़ाइनर चंद्रप्रकाश गोयल ने बताया, "यह आइफा की पच्चीसवीं सालगिरह है, इसलिए हमने इसे खास बनाने के लिए राजस्थानी संस्कृति को हाईलाइट किया है."

ग्रीन कारपेट का कॉन्सेप्ट
आइफा अवॉर्ड्स में ग्रीन कारपेट का कॉन्सेप्ट है, जो इसे अन्य अवॉर्ड्स से अलग बनाता है. चंद्रप्रकाश गोयल ने बताया, "ब्लैक कारपेट और रेड कारपेट आपने सुना होगा, लेकिन आइफा का कारपेट ग्रीन होता है. इसलिए हमने इस इनविटेशन बॉक्स में ग्रीन कारपेट का भी इस्तेमाल किया है."

सम्बंधित ख़बरें

बहुत खास है इनविटेशन बॉक्स
इस इनविटेशन बॉक्स की खास बात यह है कि इसका वजन सात किलो है और इसे पूरा खोलने में करीब 8-10 मिनट लगते हैं. ब्राउन ब्लैक कार्ड को यूवी प्रिंट से सिमरी इफेक्ट दिया गया है. इनविटेशन बॉक्स में गिफ्ट आइटम्स भी रखे गए हैं, जिनमें गोल्ड वर्क वाली मार्बल प्लेट, लाक से बने हुए दो सुंदर हाथी, गुलाब का इत्र और टूरिज्म विभाग की मिनिएचर पेंटिंग शामिल हैं.

सेलिब्रिटीज ने की तारीफ
इस इनविटेशन बॉक्स को समीक्षकों से भी तारीफ मिल रही है. डिज़ाइनर आशीष गोयल ने बताया, "हमारी टीम को कई सेलिब्रिटीज से कॉम्प्लिमेंट्स मिले हैं. हेमा मालिनी जी और रितिक रोशन जी ने भी विशेष रूप से तारीफ की है."

400 इनविटेशन बॉक्स तैयार
आइफा की ओर से डिज़ाइनर्स को 400 इनविटेशन बॉक्स आठ दिनों के अंदर तैयार करने के लिए कहा गया था, जिसे उन्होंने समय पर पूरा किया. खास बात यह है कि मोस्ट वीवीआईपी गेस्ट्स और वीआइपी गेस्ट्स के लिए अलग-अलग इनविटेशन बॉक्स बनाए गए हैं और उनमें रखे गिफ्ट्स भी अलग-अलग हैं.