scorecardresearch

Jo Jeeta Wohi Sikandar: अक्षय कुमार ने भी दिया था JJWS के लिए ऑडिशन, सरोज खान ने बीच में छोड़ दी थी गाने की कोरियोग्राफी

क्या आप जानते हैं 'जो जीता वही सिकंदर' के लिए अक्षय कुमार ने भी ऑडिशन दिया था, जिसमें उनके रिजेक्ट कर दिया गया था. अक्षय ने उनकी इस फिल्म में दीपक तिजोरी के किरदार शेखर मल्होत्रा के लिए ऑडिशन दिया था.

Jo jeeta wohi sikandar/Social Media Jo jeeta wohi sikandar/Social Media
हाइलाइट्स
  • 'जो जीता वही सिकंदर' के लिए अक्षय कुमार ने भी ऑडिशन दिया था.

  • 'जो जीता वही सिकंदर' फिल्म को 32 साल पूरे

90 के दशक की सुपरहिट फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' (Jo Jeeta Wohi Sikandar) की रिलीज को आज 32 साल पूरे हो गए हैं. इसका निर्देशन मंसूर खान ने किया था. फिल्म की कहानी हॉलीवुड फिल्म ब्रेकिंग अवे (1979) से इंस्पायर थी. फिल्म की कहानी से लेकर किरदार तक दर्शकों को बेहद पसंद आए थे. बॉलीवुड अभिनेता आमिर स्टारर यह फिल्म एक कॉलेज-ड्रामा थी, जिसे हर कॉलेज स्टूडेंट ने काफी करीब से महसूस किया था.

इस फिल्म में अभिनेता आमिर खान ने संजय लाल उर्फ संजय थापर का किरदार निभाया था. आमिर खान के अपोजिट अभिनेत्री आयशा जुल्का को कास्ट किया गया था और उन्होंने अंजली का किरदार निभाया था. फिल्म में शेखर मल्होत्रा का नेगेटिव किरदार निभाने वाले अभिनेता दीपक तिजोरी संजू यानी आमिर को हराने की कोशिश करते दिखे थे. पूजा बेदी ने इस फिल्म में देविका का किरदार निभाया था.

क्या आप जानते हैं...?

सम्बंधित ख़बरें

  • क्या आप जानते हैं 'जो जीता वही सिकंदर' के लिए अक्षय कुमार ने भी ऑडिशन दिया था, जिसमें उनके रिजेक्ट कर दिया गया था. अक्षय ने उनकी इस फिल्म में दीपक तिजोरी के किरदार शेखर मल्होत्रा के लिए ऑडिशन दिया था.

  • सरोज खान इस फिल्म की कोरियोग्राफर थीं लेकिन कुछ दिक्कतों की वजह से "पहला नशा" गाने की शूटिंग के वक्त वो नहीं आ पाईं. इसके बाद फराह खान, ने इस गाने को कोरियाग्राफ किया.

  • फराह खान को पहला नशा गाने में पूजा बेदी को डांस कराने में काफी दिक्कत हो रही थी, आखिरकार उन्होंने एक स्टूडियो फैन को बुलाने का फैसला किया और पूजा को कार पर खड़ा करके उनकी ड्रेस को उड़ा दिया, जिसे गाने में देखा जा सकता है.

  • इस फिल्म में आमिर खान के दो रिश्तेदारों ने भी काम किया था. पहले उनके भतीजे 'इमरान खान' जिसने आमिर के बचपन का किरदार निभाया. और दूसरे उनके भाई फैसल खान जोकि मूवी में जेवियर कॉलेज के स्टूडेंट बने थे.

  • क्या आफ जानते हैं मिलिंद सोमन "शेखर मल्होत्रा" के रोल के लिए ओरिजनल चॉइस थे, लेकिन उन्होंने कुछ दिनों की शूटिंग के बाद फिल्म छोड़ दी और बाद में उनकी जगह दीपक तिजोरी को ले लिया गया.

  • 'तुमसा नहीं देखा' से लेकर 'जो जीता वही सिकंदर' तक नासिर हुसैन की फिल्मों में कई लोग बदले, लेकिन 'अकेले हम अकेले तुम' (1995) तक नासिर हुसैन की हर फिल्म में गीतकार मजरूह सुल्तानपुरी ही रहे.