scorecardresearch

National Film Awards 2023: सरदार उधम बेस्ट हिंदी फिल्म, आलिया-कृति बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, पकंज त्रिपाठी को मिला बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का पुरस्कार

69th National Film Awards: नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2023 के विनर्स की अनाउंसमेंट हो चुकी है. आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए और कृति सेनन को मिमी फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. मिमी के लिए पकंज त्रिपाठी बेस्ट सपोर्टिंग मेल एक्टर चुने गए हैं.

#NationalFilmAwards2023 #NationalFilmAwards2023

69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हो चुकी है. इस बार अवॉर्ड को तीन कैटेगरी में बांटा गया है- फीचर, नॉन-फीचर और बेस्ट राइटिंग इन सिनेमा. आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए और कृति सेनन को मिमी फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. मिमी के लिए पकंज त्रिपाठी बेस्ट सपोर्टिंग मेल एक्टर चुने गए हैं. वहीं अल्लू अर्जुन को पुष्पा द राइज के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है. निर्देशक सुकुमार की इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. 

बेस्ट नॉन फीचर फिल्म का अवॉर्ड एक था गांव को मिला है. इसका प्रोडक्शन और निर्देशन सृष्टि लखेरा ने किया है. आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट ने बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड जीता है. सरदार उधम ने बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म का अवॉर्ड जीता है. इस फिल्म का निर्देशन शूजित सरकार ने किया था. RRR ने संपूर्ण मनोरंजन प्रदान करने वाली सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार जीता है. द कश्मीर फाइल्स को नरगिस दत्त अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. इस बार साल 2021 के लिए अवॉर्ड दिए जा रहे हैं.

आइए देखते हैं विजेताओं की पूरी लिस्ट

बेस्ट मिशिंग फिल्म- बूम्बा राइड
बेस्ट असमी फिल्म- अनुर
बंगाली फिल्म- kalkokkho- House Of Time
बेस्ट हिंदी फिल्म- सरदार उधम
बेस्ट गुजराती फिल्म- लास्ट फिल्म शो
बेस्ट कन्नड़ फिल्म- 777 चार्ली
बेस्ट मैथिली फिल्म- समानांतर
बेस्ट मराठी फिल्म- एकदा काय जाला
बेस्ट मलयालम फिल्म- होम
बेस्ट मितेलियन फिल्म- eikhoigi yum
बेस्ट उड़िया फिल्म- प्रतीक्षा
बेस्ट तमिल फिल्म- kadaisi vivasayi
बेस्ट तेलगु फिल्म- uppena

सरदार उधम

बेस्ट एक्शन डायरेक्शन अवॉर्ड- RRR
बेस्ट कोरियोग्राफी- RRR
बेस्ट स्पेशल इफेक्ट-RRR
स्पेशल जूरी अवॉर्ड- शेरशाह
बेस्ट लिरिक्स- कोंडा पोलम
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- पुष्पा द राइज
बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट- गंगूबाई काठियावाड़ी (प्रीतिशील सिंह डिसोजा)
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर- सरदार उधम (वीरा कपूर)
बेस्ट एडिटिंग- गंगूबाई काठियावाड़ी (संजय लीला भंसाली)
बेस्ट स्कीनप्ले-गंगूबाई काठियावाड़ी
बेस्ट डायलॉग राइटर- गंगूबाई काठियावाड़ी
बेस्ट सिनमैटोग्राफी- सरदार उधम
बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर- श्रेया घोषाल
बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर- काल भैरव
बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट- छेल्लो शो
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- पकंज त्रिपाठी (मिमी)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस-पल्लवी जोशी (द कश्मीर फाइल्स)
बेस्ट एक्ट्रेस- आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी), कृति सेनन (मिमी)
बेस्ट एक्टर- अल्लू अर्जुन (पुष्पा द राइज)
बेस्ट डायरेक्शन- गोदावरी 
बेस्ट हिंदी फिल्म- सरदार उधम (विक्की कौशल)
बेस्ट फीचर फिल्म - रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट (आर माधवन)

नेशनल फिल्म अवॉर्ड की स्थापना साल 1954 में हुई थी. ये सिनेमा में भारत का सर्वोच्च पुरस्कार है. भारत के राष्ट्रपति विनर्स को ये पुरस्कार देते हैं.