scorecardresearch

एक बार फिर नाना बने अमिताभ बच्चन, कुणाल कपूर की पत्नी नैना बच्चन ने दिया बेटे को जन्म

फिल्म अभिनेता कुणाल कपूर ने सोमवार को अपने घर में नन्हे मेहमान के आने की सूचना दी. अभिनेता ने ट्वीट किया, ‘‘नैना और मुझे अपने सभी शुभचिंतकों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हम एक बेटे के मां-बाप बन गए."

कुणाल कपूर की पत्नी नैना बच्चन ने दिया बेटे को जन्म कुणाल कपूर की पत्नी नैना बच्चन ने दिया बेटे को जन्म

फिल्म इंडस्ट्री से आज एक गुड न्यूज आई है. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन एक बार फिर नाना बन गए हैं. बिग बी की भांजी नैना बच्चन ने बेटे को जन्म दिया है. नैना बच्चन मशहूर बॉलीवुड एक्टर कुणाल कपूर की पत्नी हैं. फिल्म ‘रंग दे बसंती’, ‘आजा नचले’ और ‘लव शव ते चिकन खुराना’ जैसी फिल्मों के लिए सराहे गए अभिनेता कुणाल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनकी वाइफ नैना बच्चन ने बेटे को जन्म दिया है.  

फिल्म अभिनेता कुणाल कपूर ने सोमवार को अपने घर में नन्हे मेहमान के आने की सूचना दी. अभिनेता ने ट्वीट किया, ‘‘नैना और मुझे अपने सभी शुभचिंतकों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हम एक बेटे के मां-बाप बन गए. इस महान कृपा के लिए हम भगवान के प्रति कृतज्ञ हैं.’’ नैना बच्चन अभिनेता अमिताभ बच्चन की भतीजी हैं. पूर्व इन्वेस्टमेंट बैंकर नैना पहली बार मां बनी हैं. नैना और कुणाल ने साल 2015 में सेशल्स में आयोजित एक निजी समारोह में शादी रचाई थी. अभिनेता कुणाल कपूर को आखिरी बार 2021 में नेटफ्लिक्स पर आयी फिल्म ‘अनकही कहानियां’ में देखा गया गया था. 

 कुणाल कपूर और नैना बच्चन ने प्रेग्नेंसी की खबर को मीडिया से दूर रखा था.  उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी प्रेग्नेंसी से जुड़ी कोई तस्वीरें या वीडियोज शेयर नहीं किए थे. ऐसे में जैसे ही कुणाल ने बेटे के जन्म की जानकारी दी, उनके फैंस खुशी से झूम उठे.  एक्टर के जानकारी देते ही सोशल मीडिया पर लोग शुभकामनाएं देने लगे. उनके चाहने वाले कुणाल कपूर के पोस्ट पर उन्हें बधाई देने लगे. माता-पिता बनने के साथ ही लोग  कुणाल और नैना को  खुशहाल जीवन के लिए भी शुभकामनाएं दे रहे हैं.

बॉलीवुड के कई नामी-गिरामी सितारे भी बधाई देने से पीछे नहीं हटे. ऋतिक रोशन, तारा शर्मा, अंगद बेदी, अक्षय ओबरॉय,श्वेता बच्चन  समेत कई सेलिब्रिटीज ने उन्हें माता-पिता बनने की बधाई दी. आपको बता दें कुणाल कपूर जल्द ही अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू एक शॉर्ट फिल्म के साथ करने वाले हैं. इसके साथ वह शिव केशवन की बायोपिक भी बनाएंगे.