scorecardresearch

Actor Neil Nitin Mukesh ने बताया जिंदगी का अनोखा किस्सा, एयरपोर्ट अधिकारियों ने उनकी भारतीय नागरिकता को नकारा.. जानेें पूरा मामला

एक्टर नील नितिन मुकेश ने हाल ही में बताया कि किस तरह उन्हें एक फिल्म शूट के दौरान एयरपोर्ट पर डिटेन किया गया. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट अधिकारियों द्वारा उनकी भारतीय नागरिकता के उपर शक किया गया था.

Actor Neil Nitin Mukesh ने हाल ही में अपनी ज़िदगी से जुड़े एक अनोखे किस्सों को पब्लिक डोमेन में साझा किया. इस किस्से के अनुसार उनकी भारतीय नागरिकता पर शक किया गया. जिसके चलते उनको एक एयरपोर्ट पर डिटेन किया गया.

एक्टर ने Mashable India को दिए इंटरव्यू में इस किस्से का खुलासा किया. उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि किस तरह एयरपोर्ट अधिकारियों ने उनके भारतीय होने से इंकार कर दिया, इस बात के बावजूद कि उनका भारतीय पासपोर्ट उनके पास था.

इंटरव्यू की बातें
इंटरव्यू में उस किस्से को याद करते हुए एक्टर ने बताया कि जब वह Film New York कर रहे थे. उस दौरान उन्हें वहां के एक एयरपोर्ट पर डिटेन कर दिया गया था. दरअसल एक्टर के लुक्स कुछ इस तरह के हैं कि उनको देख, उनके भारतीय होने पर थोड़ा शक होता है. वह दिखने में थोड़े विदेशी लगते हैं. और यहीं बात उनके डिटेन होने का कारण बन गई. जबकि इस दौरान पहचान के लिए उनके पास भारतीय पासपोर्ट मौजूद था.

लुक्स ने बढ़ाईं मुश्किलें
एक्टर के लुक्स से वह भारतीय नहीं लगते हैं, इसलिए उन्हें एयरपोर्ट पर डिटेन किया गया. एक्टर का कहना है कि उन्हें अपनी सफाई में कुछ कहने का मौका तक नहीं दिया गया. मामला तब और बढ़ा जब उनसे सवाल-जवाब किए जाने लगे. लेकिन उनके जवाबों पर अधिकारियों को विश्वास नहीं हो रहा था. अधिकारियों ने उन्हें करीब 4 घंटे तक डिटेंशन में रखा.

सम्बंधित ख़बरें

कैसे निकले हालात से बाहर
एक्टर बताते हैं कि करीब 4 घंटे तक वह डिटेंशन में रहे, जिसके बाद अधिकारी आए और उनसे पूछा कि क्या वह कुछ कहना चाहते हैं. तो यहां एक्टर ने तकनीक की मदद ली. उन्होंने एयरपोर्ट अधिकारियों से कहा कि आप मेरा नाम गूगल पर सर्च करके देखें. जिसके बाद अधिकारियों को उनके भारतीय होने पर यकीन हुआ.

इसके बाद अधिकारियों ने उनके नाम के बारे में भी जानने में उत्सुकता दिखाई. दरअसल एक्टर एक ऐसे परिवार से आते हैं जिसमें संगीतकारों और अभिनेताओं की लेगेसी रही है. उनके दादा 'मुकेश' भारतीय सिनेमा में एक नामी प्लेबैक सिंगर रहे हैं. तो वहीं उनके पिता 'नितिन मुकेश' ने भी प्लेबैक सिंगर की अहम भूमिका निभाई है. तो वहीं 'नील नितिन मुकेश' ने कई फिल्मों में अपना योगदान दिया है.