
साल 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक अभिनेता प्रभास और अभिनेत्री कृति सेनन के फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर अगले 9 मई को रिलीज होगा. इसी तारीख को सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि दुनियाभर के डिजिटल प्लेटफॉर्म और थिएटर में एक साथ आदिपुरुष फिल्म का ट्रेलर देखने को मिलेगा. यह फिल्म अपने वैश्विक ट्रेलर लॉन्च के साथ इतिहास रचने के लिए तैयार है.
सैफ अली खान निभा रहे लंकेश का किरदार
आदिपुरुष फिल्म में प्रभास प्रभु श्री राम की भूमिका निभा रहे हैं तो अभिनेत्री कृति सेनन माता सीता की भूमिका में हैं. सैफ अली खान फिल्म में लंकेश का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म की टीम ने मेगा लॉन्च की घोषणा करते हुए अभिनेता प्रभास का एक नया पोस्टर भी जारी किया है.
रिलीज से पहले बड़ी उपलब्धि की हासिल
आदिपुरुष फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है. इस फिल्म ने पहले से ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है और वह है ट्रिबेका फेस्टिवल में अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर के लिए चुना जाना. टीम की ओर से जारी किए गए पोस्टर ने दर्शकों के बीच एक जबरदस्त उत्साह उत्पन्न किया है और अब टीम एक शानदार ट्रेलर लॉन्च के लिए तैयार है. ट्रेलर को न केवल भारत में बल्कि 70 देशों में दिखाया जाएगा, जो वास्तव में एक वैश्विक आयोजन होने का प्रतीक है.
इन देशों में किया जाएगा लॉन्च
यह भव्य लॉन्च न केवल भारत में बल्कि संयुक्त राज्य अमेरिका, कैनेडा, मिडिल ईस्ट, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सहित एशिया और दक्षिण एशिया के क्षेत्र जैसे सिंगापुर, इंडोनेशिया, थाईलैंड, मलेशिया, हांगकांग, फिलीपींस, म्यांमार, श्रीलंका, जापान, अफ्रीका, ब्रिटेन , यूरोप, रूस , मिस्र आदि देशों में भी किया जाएगा. यह महान कहानी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करेगी और उन्हें एडवेंचर, ड्रामा और एक्शन की दुनिया से रूबरू करवाएगी.
16 जून 2023 को होगी रिलीज
आदिपुरुष फिल्म ओम राउत द्वारा निर्देशित, टी-सीरीज, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार, रेट्रोफाइल्स के राजेश नायर, यूवी क्रिएशन के प्रसाद और वामसी द्वारा निर्मित है. यह फिल्म 16 जून 2023 को विश्व स्तर पर रिलीज की जाएगी.
हो चुका है विवाद
बता दें कि जब से आदिपुरुष का टीजर रिलीज हुआ है तब से इसपर विवाद चल रहा है. कभी रावण के लुक पर, कभी हनुमान के तो कभी राम के लुक पर जमकर बहस हुई थी, वहीं जब रामनवमी के अवसर पर आदिपुरुष का नया पोस्टर रिलीज हुआ था तो उसपर भी जमकर विवाद हुआ था और शिकायतें दर्ज कराई गई थीं. इसके बाद जब हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमान जी का लुक सामने आया तो उसपर भी खूब बवाल हुआ.