scorecardresearch

आदित्य चोपड़ा का बड़ा कदम, ला रहे हैं 500 करोड़ का अपना OTT प्लेटफॉर्म

यशराज फिल्म्स की एक बड़ी ओटीटी कंपनी से डील फाइनल होने की भी खबर है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस पर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है. 

आदित्य चोपड़ा (फाइल फोटो) आदित्य चोपड़ा (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
  • 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी कंपनी.

  • कंपनी के इस ओटीटी का नाम वाईआरएफ एंटरटेनमेंट रखा गया है.

आदित्य चोपड़ा ने अपने बैनर यश राज फिल्म्स के ओटीटी (OTT) बिजनेस के लिए 500 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है. देश के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स की आने वाली कुछ फिल्मों के ओटीटी राइट्स को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच कंपनी ने अब खुद अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म लाने का भी मन बना लिया है.अब उनकी निगाहें डिजिटल वर्ल्ड पर टिकी हैं. 

निर्देशक आदित्य चोपड़ा का लक्ष्य YRF के ओटीटी बिजनेस के साथ डिजिटल कंटेंट मार्केट को नया रूप देना है, जिसे वाईआरएफ एंटरटेनमेंट कहा जाएगा.अपने कारोबार का विस्तार करते हुए कंपनी की योजना फिर से वेब सीरीज और टीवी शोज बनाने की है. इसके लिए करीब 500 करोड़ रुपये का निवेश करने को कंपनी प्रबंधन ने मंजूरी दे दी है. यशराज फिल्म्स ने अपनी पुरानी तमाम फिल्मों के ओटीटी राइट्स अलग-अलग कंपनियों को दे रखे हैं. उम्मीद है कि ये सौदे पूरे होने के बाद यशराज फिल्म्स की फिल्में सिर्फ उसके अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही उपलब्ध होंगी. 

कंपनी ने अभी आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा

सूत्रों के अनुसार, ''आदित्य चोपड़ा भारत में डिजिटल कंटेंट के प्रोडक्शन के स्तर को ऊपर उठाने में योगदान देना चाहते हैं. वह चाहते हैं कि भारतीय कहानियों पर आधारित फिल्में वैश्विक मानकों से मेल खाएं. ऐसे में वाईआरएफ की बड़ी योजनाएं हैं और वे जल्द ही अपनी रणनीति तैयार करेंगे. आदित्य चोपड़ा और उनका स्टूडियो पिछले दो सालों से अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म शुरू करने पर काम कर रहे हैं और उन्होंने पहले ही कई नयी परियोजनाएं शुरू कर दी हैं. 

कंपनी की हिट फिल्म ‘बंटी और बबली’ की सीक्वेल अगले हफ्ते रिलीज हो रही है. इसके बाद यशराज फिल्म्स की तीन और फिल्में पूरी होकर रिलीज की कतार में हैं.अगले साल की शुरुआत के तीनों महीनों में कंपनी की तीन फिल्में ‘पृथ्वीराज’, ‘जयेशभाई जोरदार’ और ‘शमशेरा’ लगातार रिलीज होने वाली हैं. इन फिल्मों को लेकर यशराज फिल्म्स की एक बड़ी ओटीटी कंपनी से डील फाइनल होने की भी खबर है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस पर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है. 

कंपनी के ओटीटी का नाम वाईआरएफ  एंटरटेनमेंट

सूत्रों के मुताबिक, YRF का OTT भारतीय संवेदनाओं को दर्शाने वाली कहानियों पर बनने वाली वेब सीरीज पर फोकस करेगा. इस प्रोजेक्ट पर यशराज फिल्म्स में पिछले दो साल से काम चल रहा है. इसके लिए करीब 500 करोड़ रुपये का निवेश यशराज फिल्म्स ने किया है. कंपनी के इस ओटीटी का नाम वाईआरएफ  एंटरटेनमेंट रखा गया है. यशराज फिल्म्स इसके पहले भी तमाम टीवी सीरीज बना चुका है. 

ये भी पढ़ें:

Kaun Banega Crorepati 13: क्या आप 7 करोड़ के उस सवाल का जवाब दे सकते हैं जो गीता सिंह गौर नहीं दे पाईं?

प्रियंका की इस अंगूठी को खरीदने के लिए निक जोनस ने बेच दिया था अपना स्टोर, जानिए कीमत