
सिंगर अदनान सामी ने सोशल मीडिया पर अलविदा लिखकर अपने सभी इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट कर दिए. जिसके बाद अदनान सामी के फैंस को उनकी चिंता होने लगी. फैंस इसलिए भी शॉक्ड हो रहे हैं कि क्योंकि वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी जिंदगी से जुड़ी घटनाओं को इंस्टाग्राम पर साझा करते रहते हैं.
पोस्ट लिखकर कहा अलविदा
अब तक ये मालूम नहीं चल पाया है कि ये कोई टेक्निकल ग्लिच है या अदनान सामी ने सोशल मीडिया को सीधे तौर पर अलविदा कह दिया है. 50 वर्षीय गायक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें 'अलविदा' लिखा था.अदनान के पोस्ट साझा करने के तुरंत बाद फैंस ने कमेंट करके सवाल पूछने शुरू कर दिए. एक फैन ने लिखा- क्या??? आप ठीक तो हो न?" एक ने लिखा- क्या यह आपके आने वाले गाने का टाइटल है.
बिना सर्जरी के कम किया वजन
कुछ साल पहले अदनान का वजन करीब 220 किलो था लेकिन अब उनका वजन मात्र 75 किलो है. उन्होंने हाल ही में अपना ट्रांसफॉरमेशन लुक भी सोशल मीडिया पर साझा किया था. अदनान कई इंटरव्यू में यह बात बता चुके हैं कि उन्होंने वजन कम करने के लिए कोई भी सर्जरी नहीं कराई है.
अदनान के पास है भारतीय नागरिकता
1971 में जन्मे अदनान सामी ने एक से बढ़कर एक गाने बनाए हैं. अदनान ने 1986 में अपने म्यूजिकल करियर की शुरुआत की. उन्होंने म्यूजिक एल्बम के साथ-साथ फिल्मों के लिए रोमांटिक गाने लिखे हैं. अदनान मूलरूप से पाकिस्तान के रहने वाले हैं, लेकिन उन्होंने कुछ साल पहले भारतीय नागरिकता ले ली थी. अदनान पद्मश्री भी हैं.