
Aishwarya Rai Birthday: विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय आज अपना 49 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन ने नेशनल से लेकर इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म तक अपनी एक अलग पहचान बनाई है. ऐश्वर्या राय की खूबसूरती आज भी उनके दर्शकों को आकर्षित करती है. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन: I' में ऐश्वर्या के किरदार को काफी सराहा गया है.
1994 में ऐश्वर्या राय बनीं मिस वर्ल्ड
ऐश्वर्या राय ने अपनी नौवीं तक की पढ़ाई हैदराबाद से पूरी की. इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने डीजी रूपारेल कॉलेज में दाखिला लिया. इसी दौरान उन्हें कई मॉडलिंग प्रोजेक्ट में हिस्सा लेने का मौका मिला. धीरे-धीरे टीवी विज्ञापन करते हुए उन्होंने मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया और सेकेंड रनर अप रहीं. 1994 में ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड चुनी गईं.
इरुवर से किया डेब्यू
ऐश ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1997 की तमिल फिल्म इरुवर से की थी और उसी साल उनकी पहली हिंदी फिल्म 'और प्यार हो गया' भी रिलीज हुई. ऐश्वर्या ने मोहब्बतें, ताल, मेला, जोश, हम तुम्हारे हैं सनम, देवदास, रेनकोट, धूम 2, गुरु, सरकार राज समेत कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. ऐश्वर्या अपने काम के साथ ही अपनी फैमिली के साथ भी समय बिताना पसंद करती हैं. वह सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहती हैं.
1998 में ऐश्वर्या ने एस.शंकर की फिल्म जीन्स में अभिनय किया. इस फिल्म से वे काफी सुर्खियों में आ गईं. ये फिल्म 1998 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी. उन्होंने हम दिल दे चुके सनम, देवदास, जोधा अकबर और गुरु जैसी कई हिट फिल्मों में अभिनय किया है. उनका आइटम नंबर कजरा रे उनके करियर का सबसे हाईलाइटेड सॉन्ग रहा.
बेटी के जन्म के बाद लिया ब्रेक
ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी बेटी आराध्या के जन्म के बाद एक्टिंग से ब्रेक लिया और संजय गुप्ता की क्राइम थ्रिलर जज़्बा के साथ 5 साल बाद वापसी की. 'ऐ दिल है मुश्किल' में ऐश्वर्या के किरदार को काफी सराहा गया. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में विभिन्न भाषाओं में 45 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है. कान्स में ऐश्वर्या का लुक आज भी चर्चा का विषय रहता है.
अभिषेक और ऐश्वर्या की मुलाकात पहली बार साल 2000 में हुई थी जब वह फिल्म 'ढाई अक्षर प्रेम के' की शूटिंग कर रहे थे. इसके बाद किस्मत से अभिषेक और ऐश्वर्या फिल्म 'उमराव जान' के सेट पर मिले...दोस्ती हुई और दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. 2007 में इस कपल ने शादी कर ली.