अजय देवगन (Ajay Devgn) की स्पोर्ट्स ड्रामा मैदान (Maidaan) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. मैदान फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम (Syed Abdul Rahim) की कहानी है, उन्होंने कैंसर से जंग लड़ने के बावजूद भारतीय फुटबॉल को ऊंचाई पर पहुंचा दिया था. ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि मैदान एक मस्ट वॉच फिल्म है.
फिल्म में अजय देवगन तो कमाल ही हैं लेकिन गजराज राव ने भी अपनी अदाकारी से दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. फिल्म में एक पत्रकार की भूमिका निभाने वाले गजराज राव को ट्विटर पर लोगों की खूब तारीफ मिल रही है.
बेहतरीन पटकथा के साथ शानदार निर्देशन
एक ट्विटर यूजर ने लिखा- मैदान सिर्फ एक फिल्म नहीं है. ढेर सारी भावनाओं और देशभक्ति से भरपूर एक दिल को छू लेने वाली कहानी है!! बेहतरीन पटकथा के साथ शानदार निर्देशन!! अजय देवगन के करियर की अब तक की बेस्ट फिल्म. मेरे पास मैदान की तारीफ करने के लिए शब्द नहीं हैं.
#Maidaan being three hours, the last game part was really good. Ajay, Priyamani & his son good 👏 Bhai too was good. Had a lengthy set up & his story was inspiring.
— Thana (@Pitstop387) April 12, 2024
But, they have tweaked history for their thrill & I wasn't okay with that part. Decent watch 👍 pic.twitter.com/A49ckpy0KT
मैदान फिल्म नहीं इमोशन है
एक अन्य यूजर ने लिखा- मैदान सिर्फ एक फिल्म नहीं है. यह ऐसे किसी भी व्यक्ति के लिए एक आह्वान है जो सपने देखने की हिम्मत करता है और विपरीत परिस्थितियों में भी पीछे हटने से मना करता है. कहानी प्रेरणा से भर देती है. अगर आपने भी ये फिल्म नहीं देखी तो इस वीकेंड मैदान देखने का प्लान बना सकते हैं.
#Maidaan is Not Just A Film.
— JustMyThoughts (@MyPointofView55) April 12, 2024
A Heart Touching Story With Lots of Emotions & Patriotism!!
Superb Direction With Tight Screenplay!!@ajaydevgn - Your Career Best Performance so far!!
I Don't have Words to Praise #Maidaan.
A Must Watch movie ⭐⭐⭐⭐⭐#MaidaanReview pic.twitter.com/xjEjpQEtab
एक बार फिर अजय देवगन अपने काम से दर्शकों पर प्रभाव छोड़ने में कामयाब रहे हैं. अमित रविंदरनाथ शर्मा द्वारा निर्देशित, इस फिल्म में अजय देवगन की ऑनस्क्रीन पत्नी का रोल प्रियामणि ने किया है.
पहले दिन मैदान ने कमाए 4.50 करोड़
सोशल मीडिया पर मिल रहे शानदार रिव्यू को देखकर ये जरूर कहा जा सकता है कि मैदान बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करेगी. 'मैदान' ने अपनी रिलीज के पहले दिन यानी गुरुवार को 4.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. मैदान के साथ थियेटर में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियाँ छोटे मियाँ भी रिलीज हुई है. 'बड़े मियां छोटे मियां' ने पहले दिन 15.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.