scorecardresearch

कपिल शर्मा और अक्षय कुमार की दोस्ती में आई दरार...फिल्म 'बच्चन पांडे' के प्रमोशन के लिए शो पर नहीं आएंगे एक्टर

ऐसा लगता है जैसे बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और कॉमेडियन कपिल शर्मा के बीच कुछ अनबन चल रही है. इसका शिकार हुई है होली के मौके पर 18 मार्च को रिलीज होने वाली साजिद नाडियावाला की अपकमिंग फिल्म 'बच्चन पांडे'. जी हां सही सुना आपने, अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'बच्चन पांडे' के प्रमोशन के लिए कपिल के शो पर आने से मना कर दिया है.

Kapil Sharma - Akshay Kumar fight Kapil Sharma - Akshay Kumar fight
हाइलाइट्स
  • कपिल ने पॉलिटिशियन वाले सवाल पर ली चुटकी

  • अक्षय ने किया था क्लिप न दिखाने का अनुरोध

ऐसा लगता है जैसे बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और कॉमेडियन कपिल शर्मा के बीच कुछ अनबन चल रही है. इसका शिकार हुई है होली के मौके पर 18 मार्च को रिलीज होने वाली साजिद नाडियावाला की अपकमिंग फिल्म 'बच्चन पांडे'.जी हां, सही सुना आपने, अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'बच्चन पांडे' के प्रमोशन के लिए कपिल के शो पर आने से मना कर दिया है. कपिल के एक मजाक उन्हीं पर भारी पड़ गया और दोनों की दोस्ती के बीच दरार पैदा हो गई. 

इस वजह से नाराज हुए अक्षय
दरअसल हुआ यूं था कि कुछ समय पहले अक्षय कुमार और सारा अली खान अपनी फिल्म 'अतरंगी रे' के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे. इस एपिसोड को शूट करते वक्त कपिल शर्मा ने इनडायरेक्ट तरीके से एक 'मशहूर राजनीतिक शख्सियत' के साथ अक्षय कुमार के एक इंटरव्यू के बारे में पूछा. कॉमेडियन का कथित तौर पर इशारा अक्षय कुमार के उस इंटरव्यू की ओर था, जो उन्होंने कुछ साल पहले पीएम मोदी के साथ किया था.

कपिल ने पॉलिटिशियन वाले सवाल पर ली चुटकी
उस दौरान अक्षय ने कपिल के सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि 'ये किस तरह सवाल है कि बच्चे पूछ रहे थे, या अर्चना जी ने पूछा है. अक्षय की इस बात को सुनकर कपिल को अक्षय का पीएम नरेंद्र मोदी वाला इंटरव्यू याद आ गया, ऐसे में कपिल अक्षय की चुटकी लेते हुए कहते हैं, ' वैसे आपने भी एक बहुत बड़े पॉलिटिशियन का इंटरव्यू लिया था. मैं उनका नाम तो नहीं लूंगा... मगर आपने उनसे ये सवाल पूछा था कि मेरे ड्राइवर का बच्चा पूछ रहा है कि आप आम चूस कर खाते हैं या काट कर खाते हैं?'

अक्षय ने किया था क्लिप न दिखाने का अनुरोध
सूत्रों ने बताया कि दोनों कलाकारों के बीच हुई इस बातचीत की एक क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो गई, जो बात अक्षय कुमार को बिल्कुल पसंद नहीं आई. इस एपिसोड के बाद अक्षय कुमार ने चैनल से अनुरोध किया कि वह शो के इस हिस्से को प्रसारित न करें, क्योंकि इसमें पीएम ऑफिस को लेकर चर्चा है. उस समय तो चैनल अक्षय कुमार की बात मान गया, लेकिन उस बातचीत का वीडियो इंटरनेट पर लीक हो गया. इस वजह से अक्षय कुमार कपिल से नाराज हो गए. खबर है कि अक्षय कुछ समय बाद कपिल के शो पर फिल्म बच्चन पांडे को प्रमोट करने के लिए आने वाले थे, जिसे अब टाल दिया गया है.