scorecardresearch

Alia Bhatt Baby Girl: मां बनी आलिया भट्ट, घर में गूंजी बेटी की किलकारी

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर माता पिता बन गए हैं. आलिया भट्ट ने बेटी को जन्म दिया है. अप्रैल में शादी करने के बाद कपल ने गुड न्यूज़ सुना कर सभी को चौंका दिया था.

मां बनी आलिया भट्ट मां बनी आलिया भट्ट
हाइलाइट्स
  • खुशियों में डूबा कपूर खानदान

  • शादी के बाद दी थी गुड न्यूज

लंबे समय से ब्रह्मास्त्र कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के बच्चे का इंतजार करने वाले फैंस के लिए खुशखबरी है. आखिरकार आलिया भट्ट ने एक बेटी को जन्म दिया है. जिसके बाद से हर कोई आलिया और रणबीर को ढेर सारी बधाइयां दे रहा है.

खुशियों में डूबा कपूर खानदान
आलिया भट्ट की डिलीवरी एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में हुई है. डिलीवरी के बाद से पूरा कपूर और भट्ट खानदान खुशियों में डूब गया है. दोनों घरों में में खुशी का माहौल है. हर कोई झूमता नजर आ रहा है. आखिरकार कपूर खानदान की प्यारी बहूरानी ने घर की लक्ष्मी को जन्म दिया है.

शादी के बाद दी थी गुड न्यूज
गौरतलब है कि आलिया और रणबीर ने इसी साल अप्रैल के महीने में शादी रचाई थी. शादी के कुछ समय बाद ही कपल ने गुड न्यूज देकर हर किसी को हैरान कर दिया था. आलिया का प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर उनके फैंस शॉक्ड तो थे ही साथ ही काफी ज्यादा खुश भी थे. आलिया और रणबीर के तमाम फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ. आलिया ने अपनी बेबी को जन्म दिया है.