रश्मिका मंदाना- कटरीना कैफ के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट डीप फेक (Alia Bhatt DeepFake) का शिकार हो गई हैं. आलिया भट्ट का डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
आलिया भट्ट का डीपफेक हो रहा वायरल
वायरल वीडियो में आलिया की तरह दिखने वाली एक लड़की नीले रंग की फ्लोरल को-ऑर्ड ड्रेस में अश्लील इशारे करते हुए दिख रही है. हालांकि, ध्यान से देखने पर कोई भी बता सकता है कि वीडियो में दिख रही लड़की आलिया भट्ट नहीं है, बल्कि किसी और के शरीर पर आलिया का चेहरा लगाया गया है.
After Rashmika Mandanna, Kajol and Katrina Kaif, Alia Bhatt falls prey to DEEPFAKE ..✍️ #StandwithAlia
— pavan kumar (@pavankumar09225) November 27, 2023
India Needs Dedicated Law To Punish Creators Of Deepfakes✍️✍️...#AliaBhattdeepfake #AliaBhatt #DeepFake @aliaa08
Original 👇🏻.... pic.twitter.com/AltPvE1Iob
आलिया का बोल्ड वीडियो देख भड़के फैंस
आलिया भट्ट के नाम पर प्रसारित हो रहे इस अश्लील वीडियो को देख यूजर्स का गुस्सा भड़क गया है. एक यूजर ने लिखा- भारत में डीपफेक बनाने और वायरल करने वालों के खिलाफ समर्पित कानून की जरूरत है. एक अन्य यूजर ने लिखा- इन लोगों के खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए.
बता दें, आलिया भट्ट का इस डीपफेक पर कोई बयान सामने नहीं आया है. अभी कुछ दिनों पहले ही सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा ने डीपफेक और फेक अकाउंट्स को लेकर एक सोशल मीडिया स्टोरी शेयक की थी.
काजोल का डीपफेक भी हो चुका वायरल
कुछ दिनों पहले काजोल का एक डीपफेक वीडियो भी सामने आया था. इसके ओरिजनल क्लिप में रोज़ी ब्रीन थीं, जिन्होंने 'गेट रेडी विद मी' के दौरान अपनी एक क्लिप टिकटॉक पर शेयर की थी. डीपफेक में ब्रीन का चेहरा काजोल के चेहरे से बदल दिया गया था. क्लिप में 'कुछ कुछ होता है' एक्ट्रेस को कैमरे पर कपड़े बदलते हुए दिखाया गया था.
रश्मिका मंदाना ने व्यक्त की थी चिंता
इससे पहले, एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने अपने डीपफेक वीडियोपर चिंता व्यक्त की थी. 'एनिमल' एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'ईमानदारी से कहूं तो, ऐसा कुछ न केवल मेरे लिए बल्कि हममें से हर एक के लिए बेहद डरावना है, जो आज टेक्नोलॉजी के दुरुपयोग के कारण नुकसान उठा रहे हैं.'