scorecardresearch

Alia Bhatt का लहंगा 3000 घंटों में बनकर हुआ तैयार, फोटो जमकर हो रहा वायरल

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक दूजे के हो गए हैं. उनकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब पसंद और जमकर शेयर किया जा रहा है. इसी बीच उनका मेहंदी सेरेमनी वाला लहंगा भी उनके फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. तो जानिए यह लंहगा क्यों है इतना खास.

आलिया भट्ट आलिया भट्ट
हाइलाइट्स
  • मनीष मल्होत्रा ने शेयर की तस्वीर और दी डिटेलिंग

  • 14 अप्रैल को आलिया और रणबीर की हुई थी शादी

रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt ) शादी के बंधन में बंध गए हैं. इस क्यूट कपल की शादी की तस्वीरों को लोगों ने खूब पसंद किया और सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया. शादी के दो दिन बाद अब दोनों की मेहंदी सेरेमनी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वजह जानकर आप हैरान हो जाएंगे. बता दें कि मेहंदी सेरेमनी में आलिया ने फूशिया पिंक कलर का लहंगा पहना था और अब वही लहंगा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर आलिया का लहंगा दो दिन बाद वायरल क्यों है. 


डिजायनर मनीष मल्होत्रा ने किया डिजाइन

मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट के फोटोज को शेयर करते हुए लहंगे के बारे में बताया. आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि आलिया भट्ट का यह लहंगा कोई 2 या 4 दिन में नहीं बना, इसको बनाने में पूरे तीन हजार घण्टे लगे. अगर इसको दिन में काउंट किया जाए तो पूरे 125 दिन इस लहंगे को बनाने में लगे हैं. मल्होत्रा ने अपने पोस्ट में लिखा कि इस लहंगे में 180 तरह का पैचवर्क हुआ है और इसे तीन और छह तार को एक साथ जोड़कर बनाया गया है. मनीष आगे लिखते हैं कि आलिया भट्ट का यह लहंगा योग्यता और विश्वास का प्रतीक है. यह किसी खजाने से कम नहीं है. आलिया के इस लहंगे में कस्टमाइज्ड टच दिया गया है, जो उनकी जर्नी और मेमोरीज को दिखाता है. 

 

चोली में असली गोल्ड का किया गया इस्तेमाल

वह लिखते हैं कि चोली में असली गोल्ड, सिल्वर नक्शी और कोरा फूलों का इस्तेमाल किया गया है. पैच को एक साथ इकट्ठा किया गया और क्रॉस स्टिच की मदद से तीन और छह तार मिलाकर डिजाइन किया गया. चोली में गोल्ड मेटल का भी इस्तेमाल किया गया है.