पुष्पा के डायलॉग 'मैं झूकेगा नहीं' को अल्लू अर्जुन रील लाइफ नहीं, रियल लाइफ में भी पूरा कर रहे है. पुष्पा का पहला पार्ट इतना फेमस रहा कि अल्लू अर्जुन को पॉपुलेरिटी मिली. बता दें कि पुष्पा का दूसरा पार्ट 5 दिसंबर को रिलीज होगा.
मैं झूकेगा नहीं...
मैं झूकेगा नहीं.. इस डायलॉग को अल्लू अर्जुन ने कुछ इस तरह पूरा किया कि वह भारत के सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाले एक्टर बन गए हैं. थलापति विजय को पीछे छोड़ने हुए उन्होंने पुष्पा के पार्ट 2 के लिए 300 करोड़ की फीस चार्ज की है. इतनी फीस किसी एक्टर ने कभी चार्ज नहीं की. थलापति विजय ने 275 करोड़ की फीस चार्ज की थी. लेकिन अल्लू अर्जुन ने उन्हें भी छोड़ दिया और.. मैं झूकेगा नहीं.. डायलॉग को रियल लाइफ में भी करके दिखाया है.
अब क्योंकि थलापति विजय की जगह अल्लू अर्जुन ले चुके हैं.
आइए बताते हैं हाइयेस्ट चार्जिंग एक्टर की लिस्ट में और कौन-कौन है.
बॉलीवुड के बादशाह कहलाने वाले शाहरुख खान भी कम नहीं है. वह भी एक फिल्म का 150-250 करोड़ चार्ज करते हैं. उनकी आखिरी रिलीज थी फिल्म दुनकी. इससे पहले वो साल 2023 में जवान और पठान जैसी जबरदस्च फिल्में कर चुकें हैं. दोनों ही फिल्मों का वर्डवाइड कलेक्शन 2000 करोड़ से ऊपर था. शाहरुख में बॉलीवुड में कदम दीवाना फिल्म से रखा था.
थलाइवा के नाम से पहचाने जाने वाले रजनीकांत साउथ में दबदबा रखते हैं. साथ ही बॉलीवुड में भी वह कई फिल्में कर चुके है. वह हर फिल्म का करीब 125-270 करोड़ लेते है. उनकी आखिरी फिल्म वेट्टैयान थी.
थलाइवा के बाद नाम आता है मिस्टर परफेक्शनिस्ट का. यानी की आमिर खान. ये हर फिल्म का करीब 100-275 करोड़ चार्ज करते है. इनकी आखिरी फिल्म लाल सिंह चड्ढा थी. हालांकि ये दंगल, पीके और 3 इडियट जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुकें है.
कट्टपा ने बाहुबली को क्यो मारा.. ये डायलॉग मीमस का बड़ा था. बाहुबली का रोल निभाने वाले प्रभास हर फिल्म का 100-200 करोड़ चार्ज करते है. इनकी आखिरी फिल्म सालार थी. जिसकी कमाई ने रजनीकांत की जेलर को भी पीछे छोड़ दिया था.
अजित कुमार साउथ के जाने-माने सितारे हैं. ये हर फिल्म का करीब 105-165 करोड़ चार्ज करते है. आखिरी फिल्म इन्होनें थुनिवु की थी. इस फिल्म का कलेक्शन 130 करोड़ का रहा था.
इनके बाद आते हैं बॉलीवुड के भाईजान, यानी सलमान खान. सलमान हर फिल्म का 100-150 करोड़ चार्ज करते हैं. आखिरी फिल्म सलमान की टाइगर 3 थी. इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 466.63 करोड़ था.