फिल्म 'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ-साथ है' और 'विवाह' आदि फिल्मों में बाबूजी का रोल निभाकर मशहूर हुए आलोक नाथ का आज जन्मदिन है. उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में संस्कारी पिता की भूमिका निभाई. 10 जुलाई 1956 में जन्में आलोक नाथ इस साल अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं. आलोक नाथ ने अपना ग्रेजुएशन दिल्ली से किया. इसी दौरान उनका झुकाव थियेटर की तरह हुआ और वह कॉलेज के रुचिका थिएटर ग्रुप से जुड़ गए. आलोक नाथ एनएसडी के छात्र रहे हैं. उन्होंने मॉडर्न स्कूल और कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी के लिए नाटकों का निर्देशन भी किया.
रोमांटिक सीन्स भी कर चुके हैं
संस्कारी रोल के अलावा आलोक नाथ ने रोमांटिक फिल्में भी की हैं. वह एक फिल्म में टीना मुनीम के साथ रोमांस करते हुए भी देखे गए. 1987 में रिलीज हुई फिल्म कामग्नि में वह कामुक दृश्यों में भी नजर आए. इसके अलावा वह शड्यंत्र, बोल राधा बोल और विनाशक जैसी फिल्मों में नकारात्मक भूमिका भी कर चुके हैं.
निभाया अपने से बड़े एक्टर के पिता का रोल
एक समय था जब आलोक नाथ को जीतेंद्र के पिता का रोल करने का ऑफर ठुकराना पड़ा था. एक इंटरव्यू में आलोक नाथ ने कहा था कि उन्होंने अपने से बड़े एक्टर्स के पिता का रोल भी किया है. हालांकि एक बार वह पिता का रोल ठुकरा भी चुके हैं. आलोक नाथ ने साल 1982 में फिल्म 'गांधी' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्हें 'अमर ज्योति', 'मशाल', 'सारांश' और 'आप की आवाज' जैसी फिल्मों में देखा गया.
घर-घर में बाबूजी के नाम से जाने जाते हैं आलोक नाथ
'बुनियाद', 'भारत एक खोज', 'वो रहने वाली महलों की', 'सपना बाबुल का बिदाई' और 'यहां मैं घर -घर खेली' जैसे सीरियल्स से भी आलोक नाथ को खूब लोकप्रियता मिली. आलोक नाथ को उनके रोल के कारण संस्कार के प्रतीक के रूप में देखा जाता है. आलोक नाथ जब 20 साल के थे तभी उन्होंने बुनियाद सीरियल में काम करना शुरू किया था और शो के खत्म होने तक वह 80 साल के बुजुर्ग का रोल करने लगे. आलोक नाथ ने 500 से ज्यादा फिल्मों और 40 से अधिक टीवी शोज में काम किया है.