scorecardresearch

Biggest Tax Paying Celebrity: बॉलीवुड के शंहशाह हैं अमिताभ बच्चन, बने सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलिब्रिटी

अमिताभ बच्चन वित्त वर्ष 2024-25 में सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले सेलिब्रिटी बन गए हैं. बिग बी ने इस इस साल 120 करोड़ रुपए का टैक्स दिया है. इस वित्तीय वर्ष में अमिताभ बच्चन ने 350 करोड़ रुपए की कमाई की.

Amitabh Bachchan Amitabh Bachchan

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन ने टैक्स चुकाने के मामले में किंग खान शाहरुख खान को पीछे छोड़ दिया है. बिग बी वित्तीय वर्ष 2024-25 में भारत के सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलिब्रिटी बन गए हैं. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक शहंशाह ने इस साल 120 करोड़ रुपए का टैक्स दिया है.

सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलिब्रिटी-
अमिताभ बच्चन वित्तीय वर्ष 2024-25 में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलिब्रिटी बन गए हैं. इस वित्तीय वर्ष में उनकी कुल कमाई 350 करोड़ रुपए थी. इस कमाई में उन्होंने 120 करोड़ रुपए टैक्स दिए.

रिपोर्ट के मुताबिक बिग बी ने 15 मार्च 2025 को 52.50 करोड़ रुपए के एडवांस टैक्स की अपनी आखिरी किस्त जमा की. बिग बी ने पिछले साल 71 करोड़ रुपए का टैक्स भरा था. लेकिन इस साल इसमें 69 फीसदी का इजाफा हुआ है और टैक्स की रकम 120 करोड़ रुपए हो गई है.

सम्बंधित ख़बरें

बिग बी ने शाहरुख खान को छोड़ा पीछे-
अमिताभ बच्चन ने टैक्स भरने के मामले में शाहरुख खान को पीछे छोड़ दिया है. शाहरुख खान ने पिछले साल 92 करोड़ का टैक्स भरा था और सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलिब्रिटी बने थे. लेकिन इस साल बिग बी ने शाहरुख खान को पीछे छोड़ दिया है और सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलिब्रिटी बन गए हैं. पिछले साल अमिताभ बच्चन सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलिब्रिटीज में चौथे नंबर पर थे.

कहां से होती है बिग बी की कमाई-
बिग बी की कमाई फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है. इसके अलावा उनकी कमाई का जरिआ 'कौन बनेगा करोड़पति' शो भी है. अमिताभ बच्चन करीब दो दशक से KBC को होस्ट कर रहे हैं. बिग बी फिल्मों में भी काफी सक्रिय हैं. 82 साल की उम्र में भी वो मौजूदा समय में सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं. उनकी आखिरी फिल्म कल्कि 2898 ई. थी.

बताया जा रहा है कि बॉलीवुड के शहंशाह आने वाले कई फिल्मों में दिख सकते हैं. वो जल्द ही कल्कि 2 की शूटिंग शुरू करने वाले हैं.