Amitabh Bachchan Reply On Facebook: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं, आए दिन वो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं. लेकिन इस बार अमिताभ बच्चन ने अपने फेसबुक पर कुछ ऐसा शेयर किया जिसको लेकर अब खूब बातें हो रही हैं.
दरअसल रविवार की सुबह अमिताभ बच्चन ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट किया, इस पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी के साथ लिखा लिखा, प्रातः काल की शुभकामनाएँ !" लेकिन अमिताभ बच्चन का सुबह की शुभकामना देर से देना थोड़ा भारी पड़ गया. और कई यूज़र्स ने इसके लिए उनकी आलोचना की. एक यूजर ने तो ये तक कह दिया कि अबे बुड्ढे अब तो दोपहर हो चुकी है. इसका जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा कि ''मै प्रार्थना करूगां कि आपके बूढ़े होने पर कोई आपसे इस तरह बात ना करें.
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि , आपको नहीं लगता कि आप सुबह की शुभकामना बहुत देर से दे रहे हैं, मुझे माफ करना अगर मैं गलत हूं. इस बीच यूज़र ने जय श्री राम लिखकर अमिताभ बच्चन का अभिवादन किया.
वहीं अमिताभ बच्चन ने जय श्री राम का जवाब कुछ खास अंदाज में दिया. अमिताभ ने लिखा, "हरिओम पांडेय बोल सिया पति रामचंद्र की जय." बिग बी के इस कमेंट को लोग खूब पंसद कर रहे हैं.
आपको बता दें कि अमितभ बच्चन आए दिन ट्विट के जरिए अपने विचार लोगों से शेयर करते रहते हैं. लोग बिग बी के ट्विट को खूब पंसद भी करते हैं.