
ऑस्कर 2025 में फिल्म अनुजा को 'बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म' कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. यह फिल्म ऑस्कर में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है. इस फिल्म को यह शॉर्ट फिल्म दो बहनों की कहानी है जो शिक्षा के लिए संघर्ष करत दिखती हैं. ये बहनें शोषण की दुनिया से निकलकर खुशी ढूंढ़ना चाहती हैं.
बालक ट्रस्ट के सहयोग से बनी
आपको बता दें कि इस फिल्म को एडम जे ग्रेव्स ने लिखा और डायरेक्ट किया है. यह शॉर्ट फिल्म शिक्षा हासिल करने के लिए युवा लड़कियों के संघर्ष को दर्शाती है. यह शॉर्ट फिल्म मीरा नायर के सलाम बालक ट्रस्ट के सहयोग से बनी है. सलाम बालक ट्रस्ट सड़कों पर रहने वाले और कामकाजी बच्चों को सशक्त बनाने का काम कर रहा है. इस फिल्म में मुख्य अभिनेत्री के रूप में सजदा पठान हैं, जो खुद इस ट्रस्ट की एक लाभार्थी हैं. बाकी कलाकारों में अनन्या शानबाग भी हैं.
जल्द नेटफ्लिक्स पर आएगी फिल्म
फिल्म के जल्द ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने की उम्मीद है, इसमें सुचित्रा मटाई, मिंडी कलिंग और गुनीत मोंगा कपूर सहित कई प्रॉड्यूसर्स का सपोर्ट है. वहीं, प्रियंका चोपड़ा जोनास इसके एक्जीक्यूटिव प्रॉड्यूसर्स में से एक हैं. यह गुनीत का ऑस्कर में तीसरा नामांकन है. उनके पहले प्रोजेक्ट्स में, द एलिफेंट व्हिस्परर्स और पीरियड: एंड ऑफ सेंटेंस ने ऑस्कर जीता, जिससे भारतीय सिनेमा को गौरव मिला.
अनुजा के नामांकन पर अपना उत्साह व्यक्त करते हुए, प्रियंका चोपड़ा जोनास ने कहा, “अनुजा को बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म केटेगरी में ऑस्कर के लिए नामांकित किया जाना एक अविश्वसनीय क्षण है. यह फिल्म कहानी की ताकत की याद दिलाती है..." उन्होंने कहा कि सजदा पठान और अनन्या शानबाग के शानदार अभिनय से वह बहुत प्रभावित हैं.
180 में से 5 हुईं नॉमिनेट
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म केटेगरी के लिए क्वालिफाई करने वाली 180 फिल्मों में से सिर्फ पांच फिल्में ही ट्रॉफी हासिल करने की दौड़ में जगह बना पाई हैं. अनुजा को एलियन, आई एम नॉट ए रोबोट, द लास्ट रेंजर और ए मैन हू विल नॉट रिमेन साइलेंट के साथ नॉमिनेट किया गया है.