scorecardresearch

शादी के 18 साल बाद मां बनी ये एक्ट्रेस, 50 साल की उम्र में पिता बनकर खुश हैं अपूर्व अग्निहोत्री

शिल्पा सकलानी और अपूर्व अग्निहोत्री की पहली मुलाकात मशहूर सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के सेट पर हुई थी. दोनों ने इस सीरियल में साथ काम किया था.

apurva agnihotri apurva agnihotri
हाइलाइट्स
  • अपूर्व अग्निहोत्री और शिल्पा सकलानी शादी के 18 साल बाद पेरेंट्स बने हैं.

  • कपल के घर शादी के 18 सालों बाद किलकारियां गूंजी हैं

एक्टर अपूर्व अग्निहोत्री और एक्ट्रेस शिल्पा सकलानी शादी के 18 साल बाद माता-पिता बने हैं. शिल्पा ने शुक्रवार को बेटी को जन्म दिया. अपूर्व-शिल्पा ने 2004 में शादी की थी. दोनों ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर इस खुशखबरी को अपने फैंस के साथ शेयर किया है. इस खबर को सुनने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक शिल्पा और अपूर्व को बधाई दे रहे हैं. 

ईशानी रखा है बेटी का नाम

अपूर्व ने लिखा "इस साल का जन्मदिन (2 दिसंबर) मेरी ज़िंदगी का सबसे खास जन्मदिन बन गया क्योंकि भगवान ने हमें सबसे प्यारा...तोहफा दिया है. हम दोनों ने अपनी बेटी का नाम ईशानी कानू अग्निहोत्री रखने का फैसला किया है. अपूर्व अग्निहोत्री ने आगे लिखा, "हम अपार खुशी के साथ अपनी प्यारी बेटी ईशानी कानू अग्निहोत्री का आप सभी से परिचय कराना चाहते हैं. आप सभी उसे अपना आशीर्वाद दें. ओम नमः शिवाय.''

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस शिल्पा सकलानी अपनी नन्हीं सी गुड़िया को गोद में लिए हुए दिख रही हैं. अपूर्व और शिल्पा के चेहरों पर माता-पिता बनने की खुशी साफ झलक रही है.

2004 में की थी शादी

अपूर्व 50 साल के हैं, वहीं शिल्पा 40 साल की हैं. दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 2004 में शादी कर ली थी. शिल्पा और अपूर्व की पहली मुलाकात मशहूर सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के सेट पर हुई थी. दोनों ने इस सीरियल में साथ काम किया था. शिल्पा सकलानी क्योंकि सास भी कभी बहू थी, जस्सी जैसी कोई नहीं, तेरे लिए जैसे हिट सीरियल में काम कर चुकी हैं. वहीं अपूर्व अग्निहोत्री हाल ही में अनुपमा सीरियल में अनु के डॉक्टर के रूप में दिखाई दिए थे.