scorecardresearch

AR Rehmaan की बेटी Khatija ने अपने बर्थडे के दिन की सगाई, जानिए कौन हैं उनके मंगेतर?

संगीतकार एआर रहमान की बेटी खतीजा रहमान ने हाल ही में ऑडियो इंजीनियर रियासदीन शेख मोहम्मद से सगाई कर ली है. खतीजा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर कोलाज शेयर करते हुए खुद इस बात की जानकारी दी. खतीजा की सगाई 29 दिसंबर को हुई थी और खास बात ये है कि इसी दिन उनका जन्मदिन भी होता है. इवेंट से रियासदीन की तस्वीर पोस्ट करने के बजाय, उन्होंने अपने मंगेतर की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर क्रॉप करके लगाई है.

Khatija Rehman and Riyasdeen Shaik Khatija Rehman and Riyasdeen Shaik
हाइलाइट्स
  • बेटियों को खूब सपोर्ट करते हैं रहमान

  • बर्थडे के दिन की सगाई

संगीतकार एआर रहमान की बेटी खतीजा रहमान ने हाल ही में ऑडियो इंजीनियर रियासदीन शेख मोहम्मद से सगाई कर ली है. खतीजा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर कोलाज शेयर करते हुए खुद इस बात की जानकारी दी. 

पोस्ट शेयर कर दी जानकारी  
समारोह के लिए खतीजा रहमान ने गुलाबी और सिल्वर कलर का आउटफिट चुना था, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग की ज्वैलरी और माला पहनी थी. इसके साथ उन्होंने मैचिंग का मास्क भी लगाया था. खतीजा की सगाई 29 दिसंबर को हुई थी और खास बात ये है कि इसी दिन उनका जन्मदिन भी होता है. इवेंट से रियासदीन की तस्वीर पोस्ट करने के बजाय, उन्होंने अपने मंगेतर की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर क्रॉप करके लगाई है.

बर्थडे के दिन की सगाई
खुशी के लम्हें को फैंस से शेयर करते हुए खातिजा लिखती हैं, 'ईश्वर के आर्शीवाद से उद्यमी और ऑडियो इंजीनियर रियासदीन शेख मोहम्मद के साथ सगाई की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है. सगाई 29 दिसंबर को मेरे बर्थडे वाले दिन हुई, जिसमें परिवार और कुछ करीबी लोग ही शामिल थे.' खतीजा ने 2019 में मुंबई के U2 कॉन्सर्ट के दौरान अपने पिता के साथ परफॉर्म किया था. नेटफ्लिक्स फिल्म मिमी के उनके गाने 'रॉक ए बाय बेबी' को खूब सराहा गया था.

बेटियों को खूब सपोर्ट करते हैं रहमान
पिछले महीने, समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, एआर रहमान ने कहा था कि खतीजा और उनकी दूसरी बेटी रहीमा रहमान की सबसे कठिन मानसिकता है. उन्होंने कहा था, "वो जो कुछ भी करती हैं, उसमें उन्हें लगता है कि अच्छे से अच्छा करना है... ये सब बातें उनके दिमाग में आती हैं इसलिए मैं उनसे कहता रहता हूं कि किसी भी चीज के बारे में चिंतित न हों, बस करें और फिर आपके पास अपना व्यक्तित्व होगा...भगवान आपको आशीर्वाद देंगे और कोई भी उनकी तुलना नहीं करेगा.”