

बॉलीवुड में अपने रोमांटिक गानों से सनसनी मचाने वाले सिंगर अरमान मलिक ने अपनी गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से सगाई कर ली हैं. अरमान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सगाई की लेटेस्ट तस्वीर पोस्ट कर फैंस के साथ ये खुशी जाहिर की. सेलेब्स ने भी अरमान को सगाई की बधाई दी. अरमान ने 8 अगस्त 2023 को आशना से सगाई कर ली थी जिसकी तस्वीर अब अरमान ने फैंस के साथ साझा की हैं.
कौन है अरमान की दुल्हनिया
आशना श्रॉफ एक इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर है. आशना ब्यूटी से जुड़े वीडियो बनाती हैं. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, आशना अरमान से दो साल बड़ी हैं. आशना की बर्थ डेट 4 अगस्त 1993 है जबकि अरमान की बर्थ डेट 22 जुलाई 1995 है. आशना ने लंदन से फैशन की पढ़ाई की है और उनकी मां भी एक मॉडल रह चुकी हैं.
अरमान के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर चर्चा में आई थी
रिपोर्ट्स के मुताबिक आशना और अरमान 2017 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अरमान खुल्लम-खुल्ला अपने प्यार का इजहार करते हुए नजर आते हैं.जबकि आशना के इन्फ्लुएंसर सर्किट में सबको ये पता था कि आशना अरमान को डेट कर रही थी. दोनों ही कपल अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ तस्वीर पोस्ट करते रहते हैं. अब दोनों ने सगाई कर अपने रिलेशन पर परमानेंट मुहर लगा दी है.
कौन हैं अरमान मलिक
अरमान मलिक का जन्म 1995 में मुंबई में हुआ था. अरमान का परिवार संगीत से ताल्लुक रखता हैं. इसलिए अरमान को बचपन से ही संगीत का शौक था.अरमान सिंगर अमाल मलिक के छोटे भाई हैं. अनु मलिक अरमान मलिक के चाचा लगते हैं. अरमान ने 8 साल की उम्र से ही संगीत सीखना शुरू कर दिया था.
साल 2006 में लिटिल चैम्प्स से बाहर हो गए थे अरमान
परिवार का संगीत से ताल्लुक होने के कारण अरमान ने बहुत छोटी उम्र में ही संगीत सीखना शुरू कर दिया था. इसलिए संगीत से लगाव का एक ये भी कारण है. साल 2006 में जब अरमान ने सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स में भाग लिया था और वो 8वें स्थान पर रहे थे. उसके बाद वो शो से बाहर हो गए थे.
कई भाषाओं के जानकार हैं
अरमान मलिक एक भारतीय प्लेबैक सिंगर, लेखक, रिकॉर्ड निर्माता और अभिनेता हैं. हिन्दी सिनेमा के अलावा इनको कई और भाषाएं भी आती हैं. जिनमें हिंदी, तेलुगु, अंग्रेजी, बंगाली, कन्नड़ शामिल हैं और इन भाषाओं में अरमान ने गाने भी गाए हैं. अरमान ने कई बॉलीवुड हिट दिए है. इन गानों में बोल दो न जरा, पहला प्यार, हुआ है आज पहली बार शामिल हैं. अरमान मलिक को फिल्म फेयर, बर्मन अवार्ड 2016 जैसे कई पुरस्कार मिल चुके हैं.