अल्लू-अर्जुन की पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. पुष्पा 2 सबसे तेज 1 करोड़ रुपए कमाने वाली पहली फिल्म बन गई है. पुष्पा 2 ने 7 दिन के अंदर 1000 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
हिन्दी सिनेमा की एक मूवी तीन साल तक थिएटर्स में लगी रही थी. तब एक करोड़ रुपए की कमाई कर पाई थी. इस फिल्म का नाम किस्मत है. किस्मत एक करोड़ रुपए की कमाई करने वाली पहली फिल्म है.
ये मूवी 1943 में रिलीज हुई थी. उस समय किसी मूवी के 1 करोड़ कमाना बड़ी बात थी. आज के हिसाब से ये मूवी कितना कमाती? आइए इस पर नजर डालते हैं.
हजार करोड़ क्लब
1943 में रिलीज हुई किस्मत आज के हिसाब से हजार करोड़ क्लब में शामिल हो जाती. आइए इसका पूरा गणित समझते हैं. ये उस समय की बात है जब रुपया डॉलर से मजबूत हुआ करता था. 1942 में एक भारतीय रुपए की कीमत 22.9 डॉलर हुआ करती थी.
1943 में रिलीज हुई किस्मत मूवी ने 1 करोड़ रुपए कमाए थे. अगर 1943 के डॉलर की कीमत पर कन्वर्ट करें तो मूवी की कमाई लगभग 22.90 करोड़ डॉलर होती है. आज एक डॉलर की कीमत 84 रुपए के लगभग है. 22.90 करोड़ डॉलर को आज के कीमत पर रुपए में बदला जाए तो ये आंकड़ा हजारों करोड़ रुपए में आएगा. इस गणित के हिसाब से देखा जाए तो किस्मत मूवी आज के हिसाब से हजारों करोड़ रुपए कमा लेती.
1 करोड़ कमाने वाली पहली हिन्दी फिल्म
किस्मत मूवी 1943 में रिलीज हुई थी. इस मूवी के डायरेक्टर ग्यान मुखर्जी थे और प्रोड्यूसर एस मुखर्जी थे. फिल्म में बतौर लीड एक्टर अशोक कुमार रहे और लीड एक्ट्रेस मुमताज शांति रही. किस्मत मूवी का म्यूजिक अनिल बिस्वास का था.
इस मूवी से बेहतरीन एक्टर महमूद ने डेब्यू किया था. किस्मत मूवी बहुत कम बजट में थी. इस फिल्म का बजट 5 लाख के आसपास था. वहीं फिल्म ने 2 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. किस्मत को हिन्दी सिनेमा की पहली ब्लॉकबस्टर मूवी के लिए भी जाना जाता है. फिल्म हिट हुई तो अशोक कुमार भी हिट हो गए. इस मूवी के बाद हर कोई उनको जानने लगा.