
'दुश्मन', 'संघर्ष' और 'गुलाम' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता आशुतोष राणा का 10 नवंबर यानी आज जन्मदिन है. आशुतोष की गिनती इंडस्ट्री के मंझे हुए कलाकारों में होती है. आशुतोष राणा शुरुआती दिनों में स्टेज शो करते थे. जहां पर वे रावण की भूमिका निभाते थे. अभिनय में रुचि के कारण ही उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला लिया. थियेटर के बाद दद्दा जी नाम के उनके गुरुजी ने उन्हें मुंबई जाने और फिल्म निर्माता महेश भट्ट से मिलने की सलाह दी. आशुतोष को मौका भी महेश भट्ट ने ही दिया. आशुतोष ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 1995 में टीवी शो स्वाभिमान से की. इसके बाद वह 'फर्ज', 'साजिश' से लेकर 'वारिस' जैसे कई टीवी सीरियल में दिखे.
साइको विलेन बनकर चमके आशुतोष
आशुतोष राणा को बॉलीवुड में मौका मिला 1996 में आई फिल्म संशोधन से. इस फिल्म में उनका रोल बेहद छोटा था. इसके बाद 1998 में आई साइको थ्रिलर फिल्म दुश्मन में उन्होंने साइको विलेन का किरदार निभाया. फिल्म में उनका किरदार इतना दमदार था कि उनके आगे लीड एक्टर फींका लगने लगा. अपने करियर के शुरुआती दिनों में अगर कोई हीरो विलेन का किरदार निभाता था तो उसका करियर लगभग खत्म माना जाता था लेकिन इस फिल्म के बाद आशुतोष राणा की किस्मत चमक गई.
निगेटिव किरदारों के अलावा आशुतोष राणा ने कुछ फिल्मों साइड रोल भी किए हैं जैसे- बादल, राज, कसूर, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां, मुल्क, आवारापन, धड़क... आशुतोष राणा ने मराठी, कन्नड़, तमिल और तेलुगु जैसी 7 क्षेत्रीय फिल्मों में अभिनय किया है.
रेणुका शहाणे से की है शादी
आशुतोष राणा की वाइफ मशहूर एक्ट्रेस रेणुका शहाणे हैं. दोनों को बॉलीवुड का पावरफुल कपल कहा जाता है. रेणुका और आशुतोष की पहली मुलाकात सुमित थियेटर में निर्देशक हंसल मेहता की फिल्म जयते के प्रिव्यू पर हुई थी. आशुतोष ने रेणुका को कविता के जरिए प्रपोज किया था. दोनों ने एक दूसरे को तीन साल तक डेट किया और आखिरकार 25 मई 2001 को मध्यप्रदेश में शादी कर ली.