scorecardresearch

Balveer on Moon: इस बार असलियत में चांद पर जाएगा बालवीर...SpaceX के क्रू में मिली जगह

देव उन आठ लोगों के समूह में शामिल हैं, जो 2023 में स्पेसएक्स से चंद्रमा के लिए उड़ान भरेंगे. यह चंद्रमा के लिए पहला नागरिक मिशन है.

Dev Joshi Dev Joshi

अगर आपको चांद पर जाने का मौका मिले तो आप क्या करेंगे? थोड़ा सा क्रेजी आइडिया है ना? लेकिन कुछ लोगों के लिए ये संभव है. गुजराती अभिनेता, एक जापानी अरबपति, एक के-पॉप रैपर और पांच अन्य लोगों को चांद पर जाने का अवसर मिला है. जल्द ही यह समूह इतिहास बनाने के लिए तैयार है.

ये मौका मिला है भारतीय अभिनेता और इनफ्लूएंसर देव जोशी को जिनकी उम्र 22 साल है. देव उन आठ लोगों के समूह में शामिल हैं, जो 2023 में स्पेसएक्स से चंद्रमा के लिए उड़ान भरेंगे. यह चंद्रमा के लिए पहला नागरिक मिशन है. देव सबसे कम उम्र के चालक दल के सदस्य हैं और उन्हें 249 देशों के दस लाख आवेदकों में से सात अन्य लोगों के साथ चुना गया था. जापानी अरबपति युसाकु मेज़वा ने ट्विटर और डियरमून वेबसाइट पर विजेताओं की घोषणा की. फैशन टाइकून ने पहली चंद्र यात्रा पर हर सीट खरीद ली है. वेबसाइट पर अपलोड शेड्यूल के मुताबिक, डियरमून के प्रोजेक्ट की घोषणा 2018 में की गई थी और क्रू का चयन 2021 में शुरू हुआ था.

तीन साल की उम्र से कर रहे हैं काम
बता दें कि देव तीन साल की उम्र से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. उन्होंने कई टेलीविजन सीरीज, 20 से अधिक गुजराती फिल्में, म्यूजिक एल्बम, स्टेज शो और एड किए हैं. जोशी ने 2010 में टेलीविजन नाटक काशी-अब ना रहे तेरा कागज कोरा में युवा शौर्य की भूमिका निभाकर अपनी एक्टिंग की शुरुआत की थी.

कैसे मिला स्टारडम
वैसे देव जोशी के लिए स्पेस सूट पहनना कोई नई बात नहीं होगी क्योंकि वो 2012 से अपने किरदार की वजह से उसे पहनते आ रहे हैं. जोशी ने 2012 में सब टीवी में अंतरिक्ष सुपरहीरो बालवीर में अपने किरदार से स्टारडम हासिल किया. यह शो चार साल तक चला. डियरमून वेबसाइट पर शेयर किए गए एक वीडियो में अभिनेता कहते हैं, "आपने मुझे एक सुपरहीरो के रूप में अंतरिक्ष में उड़ते देखा है. अब इसे वास्तविक बनाने का समय है. शो की बढ़ती लोकप्रियता के कारण, बालवीर रिटर्न्स को सितंबर 2019 में सोनी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पेश किया गया था. इसका दूसरा सीजन 5 अप्रैल 2021 को सामने आया. YouTube पर अपलोड किए गए शो के प्रत्येक एपिसोड को पांच मिलियन से ऊपर के व्यूज मिले हैं.

बालवीर के तीसरे सीजन के लिए कर रहे हैं काम
देव जोशी ने बालवीर रिटर्न्स में बड़े बालवीर की भूमिका निभाई, जो पृथ्वी का रक्षक है. शो में बालवीर धरती को बचाने के लिए भयानक शक्तियों से लड़ता है और अंततः ब्रह्मांड को बचाने के लिए अपने जीवन का बलिदान देता है. देव जोशी ने 2018 की स्टार भारत सीरीज चंद्रशेखर में किशोर चंद्रशेखर आजाद की भूमिका भी निभाई है. जोशी हाल ही में 20 नवंबर को रिलीज हुए कॉमर्शियल प्रोजेक्ट गुजराती फिल्म पूर्ण पुरुषोत्तम श्री स्वामीनारायण भगवान में भगवान स्वामीनारायण की भूमिका में नजर आए. वह इस समय बालवीर रिटर्न्स के तीसरे सीजन पर काम कर रहे हैं.

पॉलिटिक्स में है खास दिलचस्पी
साल 2004 में जन्में देव का हमेशा से राजनीति में इंटरेस्ट रहा. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "मैं हमेशा देश के शासन और राजनीतिक मुद्दों के बारे में उत्सुक था. यही कारण है कि मैंने इसका अध्ययन करना चुना. अगर मैं कभी बन पाया तो मुझे भारत की प्रशासनिक सेवा का हिस्सा बनना अच्छा लगेगा.

एक बाल कलाकार के रूप में, जोशी को अपनी पढ़ाई के साथ प्रोफेशनल करियर को बैलेंस करना पड़ा. उनके माता-पिता ने उनके हर प्रयास में लगातार साथ दिया. देव इस समय यूनाइटेड नेशंस इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेनिंग एंड रिसर्च से इंटरनेशनल अफेयर्स एंड डिप्लोमेसी में मास्टर डिग्री कर रहे हैं. जुलाई 2020 में, उन्होंने एक एनजीओ डी3 केयरिंग सोशल क्लब भी शुरू किया, जो जरूरतमंद नागरिकों को भोजन और कपड़े बांटता है. युवाओं के लिए एक सकारात्मक रोल मॉडल होने के लिए जोशी को 2019 में बाल शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जो 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों के लिए भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. स्पेसएक्स द्वारा विकसित नेक्सट जेनरेशन रियूजेबल लॉन्च वाहन, स्टारशिप और सुपर हेवी रॉकेट पर सवार होने से पहले जोशी को एक प्रशिक्षण कार्यक्रम से गुजरना होगा.